पूज्य गुरुदेव श्रीचक्र महामेरू पीठाधिपति श्री श्री सच्चिदानंद तीर्थ जी से कौशल्या देवी साय ने लिया आशीर्वाद आशीर्वाद






जशपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव का चतुष प्रहरिय (4 प्रहर) रुद्राभिषेक का आयोजन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के पैतृक गृह स्थित शिव मंदिर ग्राम बगिया जिला जशपुर में पूज्य गुरुदेव श्रीचक्र महामेरू पीठाधिपति श्री श्री सच्चिदानंद तीर्थ जी के सानिध्य में संपन्न हुआ ।
जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय स्वयं उपस्थित हो कर 4 प्रहर का पूजन किया एवं पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया।