रायपुर। मकर संक्रांति पर्व पर सोमवार को महादेवघाट पर श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। हाटकेश्वर महादेव का दर्शन कर दान देने की परंपरा निभाई। इस साल सूर्य ने 14 जनवरी की रात्रि में मकर राशि में प्रवेश किया।
उदयातिथि 15 जनवरी को होने से सोमवार को मकर संक्रांति श्रद्धा उल्लास से मनाई। पुण्य काल शाम तक होने से दिनभर दान पुण्य किया जाएगा। तिल, गुड़ के लड्डू, अनाज का दान करेंगे। ऐसी मान्यता है कि संक्रांति पर किए गए दान से 100 गुना फल की प्राप्ति होती है।
मंदिरों में दर्शनार्थियों की लगी भीड़
महादेवघाट के हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर, पुरानी बस्ती के महामाया देवी मंदिर, शीतला मंदिर, आकाशवाणी स्थित काली मंदिर, आजाद चौक स्थित सांई मंदिर, वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर, सालासर बालाजी हनुमान मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालु उमड़े।