बिलासपुर/ बिलासपुर में लोकसभा चुनाव के दौरान सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मतदान से ठीक एक दिन पहले छात्राओं को छुट्टी दे दी और हॉस्टल खाली करा दिया। जिसके कारण हॉस्टल की छात्राओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने से वंचित होना पड़ा। ऐसे में चुनाव आयोग के मतदान को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी रोड़ा बन गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रबंधन पर हॉस्टल की छात्राओं को मताधिकार के प्रयोग से रोकने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। विजय केशरवानी ने कहा है कि जिस केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए हम बिलासपुरवासियों ने कड़ी मेहनत की। स्थापना के बाद हम सबकी यही इच्छा रही है कि छत्तीसगढ़ के दूरस्थ वनांचलों में रहने वाले आदिवासी व प्रदेश के बच्चों को उच्च शिक्षा मिले और कैरियर को ऊंची उड़ान दे। बिलासपुरवासियों के सपने को विश्विवद्यालय प्रबंधन ने धूमिल कर दिया है।