नई दिल्ली/रायपुर। CG News: चीन सहित दुनियाभर में ओमिक्रान वेरिएंट के रूप में कोरोना की वापसी को लेकर केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा है। कल पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया शुक्रवार को दोपहर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
CG News: दोपहर तीन बजे से वर्चुअल बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल होंगे। पहले तीन लहर में की गई सारी व्यवस्थाएं लगभग जर्जर हो चुकी है। नये सिरे से राज्य मदद मांगेंगे।
CG News: केंद्र एक बार सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। क्वारिंटाइन सेंटर पुनः शुरू करने और बूस्टर डोज तेजी से लगवाने पर जोर देगा। राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय गाइडलाइन जारी करेगा।