मुंगेली। ग्राम- जल्ली ,लिलवा कापा में मानव मानव एक समान के संदेश देकर जागृति लाने वाले समाज को मान सम्मान दिला कर मुख्यधारा में जोड़ने वाले परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 266वी जयंती के रूप में धूमधाम से मनाया गया गुरु घासी दास की 266 वी जयंती ग्राम जल्ली में समाज के लोगों द्वारा शांति के प्रतीक सफेद झंडे लेकर जैतखाम में पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाया गया। रात्रि में संजू रंगीला का कार्यक्रम भी रखा गया।
मुख्य अतिथि राकेश पात्रे ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गुरु घासीदास सतनामी समाज ही नहीं सर्व समाज के आराध्य हैं बाबा ने माननीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्य को पुनः स्थापना की उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया ।
जिला कांग्रेस महामंत्री संजय यादव ने कहा- बाबा ने संपूर्ण मानव जाति को मन के मनखे मनखे एक समान का प्रेरक संदेश दिया। सोमवर्मा ने कहा कि समाज को शिक्षा एवं व्यापार पर विशेष ध्यान देकर हमारे आने वाले पीढ़ी को नया संदेश देना है ताकि समाज उत्थान तेजी से हो सके।
विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक राम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोम वर्मा एल्डरमैन नगर पालिका संजय यादव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी असद खोखर प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस इंद्रजीत कुर्रे जिला महा सचिव युवा कांग्रेस सहित समस्त ग्रामवासी सरपंच, पंच उपस्थित थे।