Home छत्तीसगढ़ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: सीएम भूपेश बघेल ने जरहागांव को नगर पंचायत का दर्जा...

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: सीएम भूपेश बघेल ने जरहागांव को नगर पंचायत का दर्जा एवं महाविद्यालय की घोषणा

470
0

मुलाकात: प्राचीन दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पुन्नूलाल मोहले भी मौजूद रहे।

मुंगेली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली विधानसभा के ग्राम पंचायत जरहागांव के बाजार चौक में स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात में आमजनों से संवाद की शुरुआत की।

योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानने आपके बीच आया हूं। सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया।गर्मी के दिन में पानी गिर रहा है, इसमें पहली भेट-मुलाकात है, बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं, सबका स्वागत है।भेंट-मुलाकात का उद्देश्य विधानसभा में जो योजना पास करते हैं, उसकी जमीनी हकीकत जानना है।हमने किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी की। उन्हें उनकी उपज का वास्तविक मूल्य दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत कर अंतरिम राशि सीधे उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं विपक्षी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,अजय चंद्राकर के विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात किया मगर वो नही लेकिन मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले के उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रीय विधायक पुन्नूलाल मोहले को अपनी बात रखने कहा जिस पर विधायक पुन्नूलाल मोहले ने महाविद्यालय,नगर पंचायत, सड़को के मरम्मत सहित अनेक मांग रखी। मुख्यमंत्री जरहागांव में महाविधालय,जरहागाव को नगर पंचायत का दर्जा,स्विमिंग पूल 50 लाख घोषणा,जिला अस्पताल पहुंच मार्ग निर्माण घोषणा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बरसते पानी में पहला अनुभव है। क्षेत्र का विकास हमारी पहली भावना है।सीएम ने कहा कि किसानों की माली में हालत में सुधार हुआ है।इस साल से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे।हमने किसानों के लिए कई काम किए। धान खरीदी में बढ़िया काम हुआ, किसान की संख्या बढ़ी, उत्पादन और रकबा बढ़ रहा है। कोदो, कुटकी, रागी और अन्य लघु वनोपज की खरीदी की हमने व्यवस्था की।भूमिहीन मजदूर न्याय योजना से हमने भूमिहीन मजदूरों को आर्थिक सहायता देने का काम किया। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि राशन में एपीएल, बीपीएल कार्ड बनाएं, सभी को आधार कार्ड से लिंक कराएं, कोई नई छूटना चाहिए। बिजली उत्पादन भी शुरू किए, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का काम किया जा रहा है।स्वास्थ्य, शिक्षा की दिशा में काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के पर्व, संस्कृति, तीज-त्यौहारों को सहेजने का काम, तीजा, विश्व आदिवासी दिवस, कर्मा जयंती, छेरछेरा पर हमने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की। छत्तीसगढ़ में पलायन की संख्या में कमी आई है। हम खेलकूद को बढ़ावा देने, खानपान को बढ़ावा देने, भाषा-बोली को सम्मान देने का काम कर रहे हैं। हमारे खानपान में बोरे-बासी भी शामिल है, आप अब भी अपना-अपना फोटो पोस्ट करें।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर, विधायक मुंगेली पुन्नूलाल मोहले, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

भेंट-मुलाकात जरहागांव में सीएम भूपेश बघेल का हेलीपेड में स्वागत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली विधानसभा के ग्राम छतौना स्थित हेलीपैड पहुंचे।यहां ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी चंद्राकर, आईजी बी.एन. मीणा, कलेक्टर राहुल देव, एसपी चंद्रमोहन सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।

किसान विष्णु प्रसाद ने बताया कि उनका 21 एकड़ खेत है, 3 लाख का लोन माफ हुआ है। धान विक्रय की राशि से वे अपनी बड़ी बेटी को एमबीबीएस और अन्य बच्चों को नर्सिंग सहित उच्च शिक्षा उपलब्ध करा रहे है।

श्रीमती संतोषी राजपूत ने बताया कि वह अपने क्लस्टर की अध्यक्ष हैं। उनकी क्लस्टर में 21 पंचायत है। वह सरकार की योजनाओं से जुड़कर आजीविका प्राप्त कर रही है। संतोषी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद दिया।

उन्होंने बताया कि महिलाओं को एजेंसी नियुक्त करने से उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा है। अब वे स्वावलंबी बनी है। उन्हें एक नई पहचान मिली है और वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

पुष्पराज मोतिमपुर ने बताया कि उनके पास 35 एकड़ खेत है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में काम हुआ है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, 220 क्विंटल धान बेचा हूं, अगले 05 साल में छत्तीसगढ़ का नाम विश्व में रहेगा।

गोमती साहू , निम्हा निवासी ने बताया कि तीन माह पहले गोबर खाद बनने के बारे में कुछ जानकारी नही थी लेकिन अब वर्मी कंपोस्ट बना रहे हैं, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से गांव में पलायन रुका है।

मुख्यमंत्री से बात करते हुए राजेश महिलांगे ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की 02 किस्त 2-2 हजार और एक किस्त 03 हजार मिल रहा है।

इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए भी योजना बनाई है। मनीष कुमार कश्यप ने बताया कि ग्रेजुएशन हो गया है, बेरोजगारी भत्ता के फॉर्म भरा हूं, पैसा आ गया है।

मोहन लाल साहू ने बताया कि 86 हजार के गोबर का विक्रय किया है। इससे मिले पैसे से बच्चों को पढ़ा रहा हूं, जिस गौठान से जुड़कर काम कर रहा हूं वह स्वावलंबी बन गया है।

जरहागाँव की रहने वाली श्रीमती मधु ने हाट बाजार क्लीनिक योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक सोमवार को उनके गांव में हाट बाजार क्लिनिक की गाड़ी आती है। जहाँ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाई दी गई है, अब उन्हें जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता, गांव में ही उनका इलाज हो जाता है। श्रीमती संतोषी राजपूत ने बताया कि वह अपने क्लस्टर की अध्यक्ष हैं। उनकी क्लस्टर में 21 पंचायत है। वह सरकार की योजनाओं से जुड़कर आजीविका प्राप्त कर रही है। संतोषी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा मुंगेली विधानसभा के ग्राम जरहागांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणाएं :

• जरहागांव में नया कॉलेज खोला जाएगा।

• जरहागांव को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा

• जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की व्यवस्था होगी

• नगर पालिका मुंगेली में नए कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा।

• मुंगेली में नया स्विमिंग पूल निर्माण हेतु 50 लाख की घोषणा।

• जरहागांव स्कूल का उन्नयन स्वामी आत्मानन्द स्कूल में होगा।

• ग्राम अमोरा में जिला सहकारी बैंक का शाखा खोला जाएगा।

• मुंगेली बाईपास में प्रकाश की व्यवस्था हेतु डेढ़ करोड़ देने की घोषणा।

• जरहागांव पीएचसी का सीएचसी में होगा उन्न्यन।

• ग्राम पंचायत रामगढ़ में जिला अस्पताल पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

• सर्किट जरहागांव हेतु पहुंच मार्ग का निर्माण।

• ग्राम सेतगंगा से ग्राम कोसमतरा तक सड़क मरम्मत एवं संधारण कार्य की घोषणा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here