भेंट-मुलाकात: डॉ. खूबचंद बघेल स्कूल भवन विस्तार के लिए 50 लाख एवं महादेव घाट में बनेगा पाल समाज का प्रदेश स्तरीय भवन

मुख्यमंत्री ने धरसींवा में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मंडल से की भेंट-मुलाकात

बाराडेरा तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माठ और चरोदा में आम जनता से भेंट-मुलाकात के पश्चात शाम को धरसींवा रेस्ट हाउस में विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी समाज के प्रतिनिधियों से उनकी मांगों और स्थानीय समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने धरसींवा में डॉ. खूबचंद बघेल स्कूल भवन के विस्तार के लिए 50 लाख रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। यह स्कूल कुर्मी समाज द्वारा संचालित है। यहां लगभग 1200 विद्यार्थी अध्ययनरत है। यह स्कूल दो पालियों में लगता है। स्वामी आत्मानंद विद्यालय भी इसी स्कूल भवन में संचालित होता है। विद्यार्थियों की दर्ज संख्या की मान से स्कूल का मौजूदा भवन छोटा पड़ने लगा है। इस स्कूल भवन के विस्तार के लिए राशि स्वीकृत किए जाने का आग्रह मनवा कुर्मी समाज ने मुख्यमंत्री से भेंट-मुलाकात के दौरान किया था। मुख्यमंत्री ने धरसींवा के समीप बाराडेरा तालाब का सौंदर्यीकरण कराए जाने के लिए प्राक्कलन तैयार कराने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सिलयारी के यादव समाज ने छत्तीसगढ़ शासन की नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के संचालन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया और कहा कि इसके जरिए गांवों के लोगों को रोजगार और आय का नया जरिया मिला है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यादव समाज सिलयारी को स्वेच्छानुदान मद से 2 लाख रूपए, साहू समाज के तहसील स्तर पर मंगल भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रूपए की मंजूरी दी। सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल की मांग पर मुख्यमंत्री ने खरोरा स्थित छात्रावास का आहाता निर्माण कराए जाने की सहमति दी और छात्रावास की समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील स्तर पर सतनाम समाज के लिए भव्य मंगल भवन का निर्माण कराएं, इसके लिए राशि की स्वीकृति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज को 5 लाख रूपए दिए जाने की भी स्वीकृति दी और कहा कि यह राशि विधायक श्रीमती अनिता शर्मा अपने विधायक फंड से देंगी।

मुख्यमंत्री से इस मौके पर पाल समाज संकरी के प्रतिनिधियों से चर्चा की और कहा कि महादेव घाट रायपुर में पाल समाज प्रदेश स्तरीय भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने 25 लाख रूपए की मंजूरी दी। मुख्यमंत्री से निषाद समाज, देवांगन समाज, गायित्री परिवार, ब्राम्हण समाज सहित अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। जनपद पंचायत धरसींवा के प्रतिनिधियों ने भेंट-मुलाकात के दौरान नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना की तारीफ की और कहा कि धान खरीदी की व्यवस्था अच्छी है, बारदाने की कहीं भी कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने पंडित श्यामाचरण शुक्ल शासकीय कॉलेज में अध्ययन अध्यापन की शिकायत की जांच के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

-भेंट-मुलाकात की झलकियां

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरसींवा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम माठ में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पुष्पार्पण व माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर राजकीय गीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
 भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना से लाभान्वित हितग्राही भूमिन टंडन ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस योजना का लाभ लेकर उन्होंने एक लाख रुपए की कमाई की और इस पैसे को बेटा-बेटी की शादी में खर्च किया।
 भूमिन टंडन ने बताया कि उन्होंने एक लाख 35 हजार का गोबर बेचा। घर में डेयरी बनाया है, दो साल से बंद होने के कगार में था, लेकिन गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर बेचने से पैसा मिल रहा है। अब उनका डेयरी बंद नहीं होगा।
 भेंट मुलाकात में माठ निवासी श्रीमती दुरबति यादव ने बताया कि गोबर बेचकर 70 हजार रुपए की आमदनी की है। मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि यादव जी (आपके पति को) को आपने तो काम पर लगा दिया है, इस पर दुरबति ने कहा कि यादव जी के लिए कुछ खरीद लूंगी।
 भेंट मुलाकात में श्री जीवन लाल पारधी ने बताया कि उनकी 27 एकड़ जमीन है, वे खेती-किसानी का काम करते हैं। उनका सभी कर्ज माफ हो गया है। उन्होंने 900 कट्टा धान बेचा है, धान बेचते ही 3 दिन में पैसा आया। आधा एकड़ खेत खरीदा है, इसी खेत का नाम बोनस खेत रखा है।
 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिल्दा-नेवरा की कक्षा 12वीं की छात्रा मुस्कान वर्मा ने फ़र्राटेदार अंग्रेजी में मुख्यमंत्री को बताया कि दूसरे स्कूल के मुकाबले आत्मानंद स्कूल में पढ़ने से पैसे की बचत हो रही है।
 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिल्दा-नेवरा, 12वीं कक्षा की छात्रा वर्षा यादव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपकी सफलता में किसकी भूमिका रही, शिक्षक या आपके अनुभव की। मुख्यमंत्री ने कहा बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता।
 ताराशिव की गौमाता स्व-सहायता समूह की उमा साहू ने बताया कि उन्होंने 1050 किं्वटल वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया। उन्हें 3 लाख 92 हजार की आय हुई है और बोनस में 1 लाख रूपए मिला है तथा 1 लाख 65 हजार का केंचुआ भी बेचा है। लाभ के पैसे को बच्चों की पढ़ाई और घर की जरूरतें पूरी करने में लगाया है और अपने लिए स्कूटी ली हूं।
 ’स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिल्दा-नेवरा 12वीं कक्षा की छात्रा वर्षा यादव और मुस्कान वर्मा ने फैब्रिक कलर और वाटर पेंट से बनाई पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट की।
 मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों के साथ सेल्फी ली।
 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिल्दा नेवरा के छात्र तिल्दा-नेवरा हर्ष कुमार गुप्ता ने पेंसिल से बनाई तस्वीर मुख्यमंत्री को भेंट की।
 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिल्दा नेवरा कक्षा 10वीं की छात्रा नेहा वर्मा ने छत्तीसगढ़ महतारी की पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट की।
 मुख्यमंत्री को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हल, खुमरी और लाठी भेंट की।
 मुख्यमंत्री ने धरसींवा में झीरम घाटी के शहीदों की प्रतिमा का अनावरण करते हुए शहीद स्मारक उद्यान का लोकार्पण किया।
 मुख्यमंत्री ने शहीदों की प्रतिमा के अनावरण के बाद सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
 मुख्यमंत्री श्री बघेल ग्राम चरौदा के किसान श्यामसुंदर निषाद के घर छत्तीसगढ़िया भोजन किया।
 मुख्यमंत्री ने धरसीवा विधानसभा के चरोदा में मुक्तेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
 धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में 69 करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
 मुख्यमंत्री को श्री रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि 21 हजार रूपए का ऋण माफ हुआ है, तीन किश्त मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद जनता और किसान खुश है।
 गोधन न्याय योजना के हितग्राही पीलू साहू ने बताया कि वह रोज 2 क्विंटल गोबर बेचता है। गोबर बेचकर पत्नी के लिए करधन और बेटी के लिए सांटी खरीदा है।
 युवा मितान छन्नू राम साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में हम लोग राज्य स्तरीय कबड्डी में उप-विजेता बने। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद।
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हेमंत साहू को ऑडियो वीडियो कैसेट के लिए 20 हजार रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के आग्रह पर हेमंत ने ‘मैं हूं तोर भतीजा मोर आखि में आंसू झन आवन देबे मोर’ गीत सुनाया।
 मुख्यमंत्री ने चरोदा से आत्मीय रिश्ता जोड़ते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि मैं अपनी ससुराल आया हूं। सब कका कह रहे हैं, कोई फूफा नहीं कह रहा।
 मुख्यमंत्री ने धरसींवा में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मंडल से की भेंट-मुलाकात।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणाएं

ग्राम-माठ

 ग्राम माठ में पूर्व माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन।
 ग्राम पंचायत माठ, मुरा, पिकरीडीह, बिठिया, मुड़पार और तिल्दाडीह में लिफ्ट इरिगेशन की स्वीकृति।
 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति माठ में अहाता निर्माण।
 ग्राम खौली से भड़हा-बुडगहन-फरहदा होते हुए ग्राम कोसरंगी तक मार्ग चैड़ीकरण को राम वनगमन पथ के अंतर्गत स्वीकृति।
 ग्राम पंचायत फरहदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की स्वीकृति।
 ग्राम पंचायत गनियारी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जायेगा।
 ग्राम पंचायत बरौंडा माध्यमिक शाला को हाई स्कूल में उन्नयन।
 ग्राम पंचायत मढ़ही और जारा-कुम्हारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।
 ग्राम नकटी कुम्हारी में पुरानी बस्ती से नई बस्ती तक पहुंच मार्ग।
 खरोरा नगर पंचायत में 1.92 करोड़ रूपए की लागत से गौरव पथ निर्माण।
 ग्राम सारागांव में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की स्वीकृति।
 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिलयारी का नामकरण स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा बनीराम वर्मा के नाम से किया जाएगा।
 ग्राम पंचायत मटिया में सामुदायिक भवन निर्माण।
 आई.टी.आई का नामकरण बंगोली निवासी स्वर्गीय श्रीमती गुणवंतीन बाई बघेल के नाम से होगा।
 पेंड्रावन में डॉ. खूबचंद बघेल की लगेगी मूर्ति।

- तरपोंगी

 ग्राम तरपोंगी और बरबंदा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय खोली जाएगी।
 तिवरैया में भवन निर्माण के लिए 30 लाख रूपए।
 जीरो पाइंट विधानसभा में स्वामी आत्मानंद की मूर्ति की स्थापना होगी।

- चरोदा

 धरसींवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन की स्वीकृति प्रदान की जायेगी।
 धरसींवा में महिला प्रशिक्षण हेतु सर्व सुविधा युक्त भवन निर्माण करवाया जायेगा
 ग्राम पंचायत धरसींवा में नवीन पंचायत भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
 ग्राम सिलियारी को नगर पंचायत बनाया जायेगा।
 ग्राम पंचायत गोढ़ी-कुरूद मार्ग का निर्माण करवाया जायेगा।
 ग्राम पंचायत पंडरभट्ठा में मिनी स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा।
 ग्राम पंचायत सारागांव में उप तहसील को स्वीकृति दी जायेगी।
 सेरीखेड़ी के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा
 आमासिवनी की पूर्व माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।
 ग्राम जोरा में श्मशान घाट सौंदर्यीकरण, शेड निर्माण, प्रतीक्षालय निर्माण, तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की जायेगी।
 ग्राम कचना में मिनी स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा।
 ग्राम पंचायत तेंदुआ में मनी सेडियम निर्माण
 चरौदा में हायर सेकेंडरी स्कूल की घोषणा
 चरौदा में मंगल भवन एवं शमशान में बाउंड्री वॉल निर्माण।
 सकरी में प्राइमरी शाला की घोषणा।

- धरसींवा

 धरसींवा में विभिन्न समाज के संगठनों के प्रतिनिधि मंडल से भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने डाॅ. खूबचंद बघेल स्कूल भवन के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा की।
 महादेव घाट रायपुर में बनेगा पाल समाज का प्रदेश स्तरीय भवन।
 बाराडेरा तालाब का सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने धरसींवा में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की

अवैध कब्जा व चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माठ और चरोदा में आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के बाद धरसींवा के रेस्ट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं सहित विकास एवं निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अवैध कब्जा एवं चोरी की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश एसएसपी रायपुर को दिए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में सड़क मुआवजा के प्रकरणों, नरवा कार्यक्रम, स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन की स्थिति खाद्यान्न एवं मिट्टी तेल का वितरण, नवीन सड़कों के निर्माण के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के साथ ही गौठानों में गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण की यूनिट लगाए जाने का कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संभागायुक्त यशवंत कुमार, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *