मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना, एवं राज्य गीत से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत।
• गढ़कलेवा में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा
• छत्तीसगढ़ी व्यजनों को बढ़ावा देने बनाया गया है गढ़कलेवा
• मुख्यमंत्री ने किया रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में जिले के पहले वाई-फाई जोन का शुभारंभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के अंतिम भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम अछोटा में निर्मित गढ़कलेवा का आज लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ने इस दौरान गढ़कलेवा का अवलोकन किया और स्व-सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर गढ़कलेवा में व्यवस्थाओं की जानकारी ली।मुख्यमंत्री को महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों ने बताया कि छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा, ठेठरी, खुरमी, अईरसा, चौसेला, सोहारी अन्य विविध प्रकार के व्यंजन गढ़कलेवा में उपलब्ध रहेंगें।गढ़कलेवा में आने वाले ग्राहकों के बैठने के लिए आउटडोर और इनडोर की व्यवस्था की गई है। जहां पर ग्राहक पसंदीदा व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं, उल्लेखनीय है कि गढ़कलेवा में ग्रामीण परिवेश का अनुभव कराने और छत्तीसगढ़ी व्यजनों को बढ़ावा देने के लिए गढ़कलेवा बनाया गया है। गढ़कलेवा में ग्राहकों को वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धमतरी विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम अछोटा में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में जिले के पहले वाई-फाई जोन की शुरुआत की। इससे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में कार्यरत लोगों को एवं गढ़कलेवा में आने वाले लोगों को निःशुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा स्कूली बच्चे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। वे यहां अध्धयन भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने इस माह की 5 तारीख को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान रीपा को वाई-फाई सुविधा से लैस करने की घोषणा की थी। आज यहां वाई-फाई सुविधा के शुभारंभ से रीपा इस सुविधा से लैस जिले का पहला रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बन गया है।
इस अवसर पर विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना बंजारे मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धमतरी विधानसभा के ग्राम भटगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-
- आमदी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा।
- ग्राम पंचायत भटगांव के औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनराखन देवांगन के नाम पर किया जायेगा।
- ग्राम तुमराबहार व देवपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा।
- ग्राम मोंगरागहन में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
- ग्राम पंचायत भटगांव के मौली माता मंदिर का जीर्णोद्धार व विभिन्न निर्माण कार्य कराया जायेगा, सड़क निर्माण कार्य भी कराया जाएगा।
- ग्राम देवपुर के हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किया जायेगा।
- विधानसभा क्षेत्र के आत्मानंद स्कूलों में आवश्यक निर्माण व मरम्मत कार्य कराया जायेगा।
- भटगांव गौठान में प्राकृतिक पेंट इकाई स्थापना के लिये मशीनरी व उपकरण क्रय किये जायेंगे।
- महानदी मुख्य नहर के आरडी 390 से 1000 मीटर तक एवं आरडी 1000 मीटर से 15000 मीटर तक लाइनिंग एवं मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।
- भोयना जलाशय के बांध एवं नहरों का जीर्णोद्धार कार्य, सी.सी. लाइनिंग एवं पक्के संरचनाओं का निर्माण कार्य कराया जायेगा।
- मोंगरागहन व्यपवर्तन के बियर, गेट एवं नहरों का मरम्मत कार्य कराया जायेगा।
हथकरघा उद्योग से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को मिली बुनकर गुड़ी की संजीवनी
● मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी के अछोटा में किया बुनकर गुड़ी का लोकार्पण
● हथकरघा उद्योग से महिलाएं बन रही आर्थिक रूप से सशक्त
● मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से काम सीख कर शुरू किया हथकरघा व्यवसाय
धमतरी के अछोटा गांव की रहने वाली लक्ष्मी देवांगन कुछ वर्ष पहले मजदूरी करती थीं, लेकिन शारीरिक कठिनाइयों के चलते उन्हें ये काम छोड़ना पडा. इसके बाद लक्ष्मी को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में पता चला. लक्ष्मी ने यहां चार माह का हथकरघा उद्योग का प्रशिक्षण लिया और अपने घर में हथकरघा मशीन लगाया.
मां अंगारमोती बुनकर सहकारी समिति मर्यादित अछोटा के माध्यम से लक्ष्मी को काम मिलने लगा और अब लक्ष्मी घर बैठे ही हर माह हजारों रूपए की आय हासिल कर रही है. इस समिति में लक्ष्मी जैसी ही 97 महिलाएं हथकरघा उद्योग से जुड़कर ग्रामीण परिवेश में आर्थिक सशक्तिकरण की नई कहानी लिख रही हैं। अभी तक समिति के सदस्यों के घरों में व्यक्तिगत रूप से बुनकर कार्य किया जाता था। कई समूह सदस्यों के घरों में स्थान की कमी के चलते कार्य अच्छे ढंग से संचालित नहीं हो पाता था । इस समस्या को दूर करने के लिए महात्मागांधी औद्योगिक पार्क योजना अंतर्गत अछोटा गौठान में हथकरघा इकाई की स्थापना की गई है.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समिति के सदस्यों को बुनकर गुड़ी लोकार्पित किया है ताकि सदस्यों को कार्य करने में आसानी हो। इसके लिए हथकरघा उद्योग से जुड़े सदस्यों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उन्हें आम मजदूर से हुनरमंद कारीगर बनाने के लिए आभार जताया.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एमएससी की छात्रा नमिषा देवांगन से वाईफाई सुविधा के बारे में पूछा- नमिषा ने बताया कि वह एमएससी फोर्थ सेमेस्टर में अध्ययन कर रही है। यहां गांव में निःशुल्क वाई-फाई मिलने से उन्हें पढ़ने में सुविधा होगी।
नमिषा ने बताया कि इंटरनेट के प्रयोग से बहुत सहूलियत हो रही है, अब मैं इंटरनेट डाटा की चिंता से मुक्त हो गई हूं। नमिषा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री को पहनाई बांस की टोकरी और सूपा की माला
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के स्वागत में उन्हें बांस की टोकरी और सूपा की माला पहनाई गई। यह माला विशेष रूप से बनाई गई है, जिसमें बांस से बनी छोटी-छोटी सूपा, टुकनी का उपयोग किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को लकड़ी से बनी भगवान शंकर की प्रतिमा भेंट की गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम भटगांव स्थित चन्द्र मौली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली और समृद्धि के लिए की कामना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया चन्द्र मौली माता मंदिर में वृक्षारोपण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत धमतरी विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम भटगांव और सोरम के सरहद पर स्थित चन्द्र मौली माता मंदिर पहुंचे। उन्होंने माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में कदम का पौधा लगाया।
इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सिहावा की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री रामगोपाल वर्मा, जिला पंचायत धमतरी अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले को दिए 137 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
● दोनर और सोरिद में बनेगा 33/11 के.व्ही. नवीन विद्युत उपकेन्द्र और अर्जुनी में 132/33 के.व्ही. अति उच्चदाब विद्युत उपकेन्द्र, हुआ भूमिपूजन
• भंवरमरा, देमार, खम्हरिया, डाही से डांडेसरा और मड़वापथरा से बरपानी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज धमतरी विधानसभा के ग्राम भटगांव पहुंचे और उन्होंने कुल 137 करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसमें 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रूपए के 28 कार्यों का लोकार्पण तथा 123 करोड़ 63 लाख 22 हजार रूपए के 126 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रूपए के 28 कार्यों का लोकार्पण किया जिसमें 6.37 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित जिला अस्पताल में स्टाफ क्वार्टर, गोपालपुरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र और आयुष पॉली क्लीनिक सह जिला आयुर्वेद कार्यालय निर्माण शामिल हैं। इसी प्रकार 1.46 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोकुलपुर, जिला निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र भवन, तृतीय लिंग समुदाय हेतु सामुदायिक सह-प्रशिक्षण केन्द्र भवन और गढ़कलेवा के शेड निर्माण कार्य एवं बाह्य भित्ति चित्र का लोकार्पण। मुख्यमंत्री इसके साथ 94.30 लाख रूपए की लागत से निर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन धमतरी और 40 लाख रूपए की लागत के जनपद पंचायत धमतरी के 9 विभिन्न कार्यों, 4.79 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना के तहत गागरा, शंकरदाह, बिरेतरा, कुर्रा, खपरी, अछोटा, परसुली, दोनर, बंजारी में पाईपलाइन विस्तार कार्य का लोकर्पण किये।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिन नए स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किये। इन कार्याें में मुख्य रूप से 57.93 करोड़ रूपए की लागत से दोनर और सोरिद में 33/11 के.व्ही. नवीन उपकेन्द्र और अर्जुनी में अति उच्चदाब के 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र, 35.74 करोड़ रूपए की लागत से भंवरमरा, देमार, खम्हरिया, डाही से डांडेसरा और मड़वापथरा से बरपानी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण, 11.52 करोड़ रूपए की लागत से बीसीएस कॉलेज, नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष, शासकीय नवीन महाविद्यालय कण्डेल का भवन, नगरपालिक निगम धमतरी द्वारा 16 करोड़ 61 लाख 09 हजार रूपए की लागत से ब्राम्हणपारा, सुभाषनगर, सरदार वल्लभभाई पटेल और महिमासागर वार्ड स्थित तालाबों का सौंदर्यीकरण, डाक बंगला वार्ड, हटकेशर और बठेना वार्ड में मुक्तिधाम निर्माण, विकास कार्य और रामबाग चौक, विंध्यवासिनी मंदिर, पोस्ट आफिस वार्ड और गोकुलपुर वार्ड में फुटपाथ निर्माण कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बीटी रोड सह क्रैश बेरियर निर्माण, निगम क्षेत्र में आधुनिक शौचालय निर्माण, गोबर से पेंट निर्माण इकाई की स्थापना, विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में सीसी टीवी कैमरा स्थापना धमतरी शहर के 19 स्थानों में आरसीसी नाली निर्माण, महिमासागर वार्ड में वेस्ट निपटाने के लिए वर्किंग शेड एवं मशीन स्थापना कार्य, धमतरी शहर के 26 स्थानों में सी.सी.रोड निर्माण, महिमा सागर, रिसाईपारा वार्ड में पाथवे निर्माण, औद्योगिक और रामसागरपारा वार्ड में बाउंड्रीवॉल निर्माण, बनियापारा, सुभाषनगर, नयापारा, सदर उत्तर वार्ड में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, रिसाइपारा और नयापारा में रंगमंच-चबूतरा निर्माण, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में शेड निर्माण, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण तथा विभिन्न स्थानों में एलईडी स्ट्रीट लाईट एवं हाई मास्ट लाईट स्थापना सहित विभिन्न कार्य का भूमिपूजन किया।
भेंट-मुलाकात : धमतरी विधानसभा
भेंट-मुलाकात को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई को गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि का वितरण किया जाएगा। किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त भी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटन में महात्मा गांधी हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी की शुरुआत होगी, 21 मई को करेंगे।
बेलतरा के निवासी श्यामसुन्दर सिन्हा ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए बताया कि उनका ५५ हज़ार रुपए का कर्ज माफ़ हुआ। कृषि योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।
भटगाव की चमेली साहू ने बताया कि राशन कार्ड तो बना है और नियमित राशन मिल रहा है बस गांव में पानी की समस्या है। गंगरेल से पानी मिल जाता तो बहुत सुविधा होती। मुख्यमंत्री ने पीएचई के अधिकारियों से इस बारे में पूछा। अधिकारियों ने बताया कि 228 करोड़ रुपए की जल आपूर्ति योजना प्रस्तावित है। ग्रामीणों को शीघ्र ही लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिये।
भटगाँव निवासी डोरेलाल ने बताया कि मैंने डेढ़ लाख रुपए की गोबर बिक्री की है। बर्दी से लेकर गली तक गोबर इक्कठा करके बेचता हूँ। इसकी कमाई से बैट्री वाली स्कूटी लिया हूं। MA किया हूँ, ITI किया है पर नौकरी नहीं मिली।