छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य सभा का प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न


मुंगेली/ छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य सभा प्रबंध समिति की बैठक में प्री वेडिंग शूट पर प्रतिबंध लगाने व मृत्यु भोज को सीमित दायरे में करने का निर्णय लिया गया।
नगर सभा के अध्यक्ष राजेश केशरवानी की अनुशंसा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक केशरवानी के अनुमोदन पर छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा का प्रबंध समिति की बैठक मुंगेली के होटल पुनीत में हुई। विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई विषयों को सभा में प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिस पर सभा में उपस्थित प्रदेश के पदाधिकारियों नगर एवं ग्राम सभाओं के अध्यक्षो ने चर्चा में भाग लिया। गहन चर्चा के बाद सभा ने हाथ उठा कर प्रस्तावों पर सहमति दी जिनमें छग केशरवानी वैश्य सभा ने केशरवानी वैश्य समाज में विवाह के पहले प्री वेडिंग पर पूर्णतः रोक लगाने का फैसला लिया है। प्रस्ताव पारित होने के बाद सभी ग्रामसभा एवं नगर सभा संबधितों से इसमें सहयोग करने हेतु आग्रह करेगें और प्रबंध समिति के फैसले से अवगत करायेगें। मृत्यु भोज (श्राद्ध भोज)को सीमित दायरे में करने हेतु पूर्व काल खंड में पारित प्रस्ताव पर पुन: संकल्प लिया गया कि ग्रामसभा एवं नगर सभा इसे मैदानी स्तर पर लागू करने की पुरजोर कोशिश करेगें तथा और जहॉ लागू है उन नगर सभा को प्रबंध समिति ने साधुवाद दिया है। प्रदेश सभा के तीनों विंगो एवं नगर व ग्राम सभाओं के तीनों विंगो में जहां सचिव शब्द है ,के जगह महामंत्री लिखा जायेगा यह प्रस्ताव दिनांक 01 अक्टूबर 2023 से लागू माना जायेगा एवं सभी पूर्व के सभाओं के महामंत्री अब संरक्षक की भांति सभी सभाओं में स्थाई आंमत्रित सदस्य होंगे । छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा का सम्बद्धता शुल्क दिनांक 01अक्टूबर 2023 के बाद के नगर सभा एवं ग्राम सभाओं का अब 501/- रु होगा यह प्रस्ताव दिनांक 01 अक्टूबर 2023 से लागू माना जायेगा। प्रबंध समिति की मींटिंग में यह प्रस्ताव पारित हुआ है कि छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा का पंजीयन कराया जाये । आगामी 24 दिसम्बर 2023 भाटापारा में आयोजित होने वाले एक दिवसीय परिचय सम्मेलन को रतनपुर परिचय सम्मेलन के तर्ज पर प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों एवं प्रदेश के सभी नगर एवं ग्राम सभाओं के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा । राजनैतिक क्षेत्र में समाज आगे बढे इसका प्रयास किया जाएगा एवं समाज एक जुट रहेगा। अंत में प्रदेश अध्यक्ष एवं मुंगेली नगर सभा अध्यक्ष द्वय द्वारा सभा में सभी प्रस्ताव पारित होने पर खुशी जताईं गईं एवं सभासदों को इसके लिए धन्यवाद दिया गया। छत्तीसगढ़ वेलफेयर समिति द्वारा समाज के गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूल बैग वितरित किया गया प्रदेश महामंत्री एवं मुंगेली नगर के महामंत्री द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों नगर एवं ग्राम सभाओं से आये पदाधिकारियों माताओं बहनों एवं तरुण सभा मुंगेली के अध्यक्ष गोविंद केशरवानी अपनी कार्यकारिणी एवं महिला केसरवानी समिति की अध्यक्ष सपना गुप्ता अपने कार्यकारिणी के सदस्य पदाधिकारीगणो एवं व्यवस्था में लगे सहयोगियो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। तरुण सभा के सचिव निलय गुप्ता द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *