जास्ती। पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से गांव जास्ती के सेकेंडरी स्कूल के आगे व संपूर्ण ग्राम पंचायत जास्ती में ग्राम पंचायत के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर विशेष रूप से ग्राम पंचायत जास्ती के सरपंच अशोक कुमार, अधिकारियों और स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर फल और छायादार पौधे लगाए। इस मौके मौके पर खेताराम जी मुंडन स्कूल अध्यापक प्रेम प्रकाश, जीवन राम भाखर, गणेश गण्डेर, तुलसीदास, प्रेम, समस्त स्कूल के छात्रों व समस्त नरेगा गण द्वारा हरियाली को बढ़ाने के लिए शुरू किए गए प्रयास की सराहना की। साथ ही कहा कि वातावरण में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि हम वातावरण शुद्ध बना सके। उन्होंने कहा कि पौधे ही एक मात्र साधन है जिनके माध्यम से हम अपने पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं। सरपंच अशोक कुमार ने लोगों से लगाए गए पौधों का संरक्षण करने में अपना योगदान देने के साथ खुद भी जहां संभव हो पौधे लगाने की अपील की साथ ही जीवन भाखर ने कहा जिस दिन पृथ्वी में पर्यावरण नहीं होगा उस दिन पृथ्वी में जीवन भी नहीं होगा इसलिए पेड़ लगाने एवं पेड़ बचाने का सभी को संकल्प लेने की जिम्मेदारी सौंपी!