रायपुर। छत्तीसगढ़ में 11 अप्रैल तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। किसी किसी जिलो के लिए 9 से 11 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 दिनों तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। सोमवार तड़के रायपुर, गरियाबंद सहित कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ी।मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिलासपुर, कवर्धा, मुंगेली, कोरबा,कोरिया,सूरजपुर, सरगुजा में मेघगर्जन के सात अंधड़ और ओलावृष्टि होगी। इस बीच कुछ देर पहले कवर्धा के चिल्फी घाटी में 20 मिनट तक ओले गिरे हैं।
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है।
प्रदेश में कल 9 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है।
प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है।