सीतापुर। विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत रजौटी के ग्राम नवाटोली में भालू घुस आया था। उसने एक स्थानीय 65 वर्षीया महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। उसे खदेड़ने की कोशिश में दो युवा भी घायल हो गये। जब यह बात मंत्री अमरजीत भगत के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत उस घायल महिला व युवकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके समुचित उपचार व देखभाल हेतु निर्देश दिये। साथ ही तत्काल मुख्य कंजर्वेटिव वन अधिकारी से भी बात की। उन्होंने भालू को निकालने के लिये तुरंत बचाव दल भेजने के निर्देश दिये ताकि भालू किसी और को घायल न करे, न ही उसको कोई नुकसान पहुँचे।
अभी घायलों का सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंत्री अमरजीत भगत के निर्देशों से तत्काल उपचार किया जा रहा है। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि यदि आवश्यकता पड़े तो घायलों को अंबिकापुर भिजवाया जाए। उक्त भालू ने लोगों को घायल करने के साथ-साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।
मंत्री अमरजीत भगत ने घायल लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने हेतु चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट ऑफिसर को निर्देशित किया। फिलहाल भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। वन विभाग का पूरा अमला जंगल के आसपास तैनात है ताकि भालू फिर वापस गांव की ओर न आ सके। मंत्री अमरजीत भगत भालू को खदेड़े जाने तक लगातार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में रहे। ज्ञात हो कि सीतापुर खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत का निर्वाचन क्षेत्र भी है।