28 साल बाद भारत में होगा मिस वर्ल्ड, Mumbai में ग्रैंड फिनाले, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीम

Miss World 2024:- मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता 28 साल बाद भारत में आयोजित हो रही है और इसकी सभी प्रतियोगिताएं 18 फरवरी से 9 मार्च के बीच भारत के अलग-अलग शहरों में आयोजित की जा रही हैं।इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 9 फरवरी को दिल्ली में आयोजित किया गया था जबकि इसका समापन समारोह मुंबई में 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा।बता दें कि भारत में 28 साल बाद मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, भारत में आखिरी बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन साल 1996 में हुआ था। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता साल 2024 दिल्ली में शुरू हो चुकी है।   120 राष्ट्रीय विजेताओं को किया गया आमंत्रितमिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया एवलिन मॉर्ले ने प्रतियोगिता को लेकर कहा है कि भारत की सुंदरता और यहां 120 राष्ट्रीय विजेताओं को आमंत्रित करना एक बहुत बड़ा सम्मान और गौरव है।  उन्होंने कहा कि हम दुनिया को भारत लाएंगे और दुनिया को भारत दिखाएंगे।  गौरतलब है कि साल 1996 में भारत ने आखिरी बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी की थी।   कब हुई ओपनिंग सेरेमनी71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के ओपनिंग सेरेमनी 20 फरवरी के दिन दिल्ली में हुई।  प्रतियोगिता का हिस्सा बनने वाले सभी प्रतियोगी इस दौरान एक साथ नजर आए।  मिस वर्ल्ड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस सेरेमनी की तमाम फोटोज और वीडियोज शेयर किए गए हैं।   जानें कहां देख सकते हैं Miss World लाइवMiss World 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 20 फरवरी को लाइव आप missworld.com पर देख सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक 71st Miss World Global Finale 9 मार्च को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा।   कब और कहां होगा Miss World 2024 फिनाले का आयोजन71वां मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले Jio वर्ल्ड के कन्वेन्शन सेंटर मुंबई में आयोजन होगा। 28 सालों के अंतराल के बाद मुंबई में ब्युटी पैजेंट आयोजित होने वाला है। बता दें कि इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट करने वाले हैं । नई दिल्ली में ये इवेंट 20 फरवरी से ऑफिशयली शुरू हो जाएगा।   भारत को रिप्रजेंट करेंगी कर्नाटक की सिनी शेट्टी

‘मिस इंडिया 2022’ का खिताब सिनी शेट्टी अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने 31 हसीनाओं को पछाड़ कर इस खिताब को अपने नाम किया था।  सिनी ने अकाउंटिंग और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया है। पूरे भारत की नजर उनकी तरफ है और हर कोई चाहता है कि भारत के लिए 71वां मिस वर्ल्ड का खिताब वो अपने नाम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *