बिलासपुर/ बिलासपुर में धान खरीदी में बड़ा घोटाला सामने आया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की 3100 रुपए प्रति क्विंटल की धान खरीदी का गलत फायदा उठाने का प्रयास विफल हो गया। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर पिछले 52 दिनों में की गई छापामार कार्रवाई में 4561 क्विंटल अवैध धान बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1.78 करोड़ रुपए है।
खाद्य एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई में 16 व्यापारियों और 60 कोचियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। खासतौर पर मस्तूरी विकासखंड के धान उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी समिति देवरी में की गई जांच में 13 लाख रुपए मूल्य का 428.4 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया।
राइस मिलों में धान खपाने में कोचिए और व्यापारी हुए असफल
जांच में सामने आया कि कोचिए और व्यापारी राइस मिलों में धान खपाने में असफल होने के बाद सोसायटियों का सहारा ले रहे थे। देवरी सोसायटी में ऑनलाइन खरीदी के आंकड़ों से मिलान करने पर 1071 कट्टी अतिरिक्त धान मिला, जिसे फर्जी तरीके से किसानों के खातों में दर्ज करने की योजना बनाई गई थी।