बिलासपुर/ बिलासपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के रिकॉर्ड मतों से जीत पर अब विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा होने लगी है। बिलासपुर विधानसभा से विधायक अमर अग्रवाल ने भाजपा के तोखन साहू को रिकॉर्ड 52 हजार 441 वोटों से बढ़त दिलाई।
एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को पार्टी के विधायक लीड दिलाने में जहां नाकाम साबित हुए। वहीं, भाजपा विधायकों ने हर जगह से तोखन साहू को खुद से ज्यादा वोट दिलाने में कामयाबी हासिल की। बिलासपुर विधानसभा में शहरी वोटर्स होने का सीधा फायदा भाजपा के तोखन साहू को मिला।
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को 40 हजार वोटों से दी थी मात
दरअसल, 4 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में विधायक अमर अग्रवाल ने 88207 वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडेय को 40 हजार 484 वोटों से हराया था। वहीं, लोकसभा चुनाव में भाजपा की लीड 50 हजार से ज्यादा हो गई और तोखन साहू को 96 हजार 968 वोट मिले। शैलेष पांडेय को 47723 वोट मिले थे, जबकि देवेंद्र यादव 44523 वोट ही हासिल कर सके।