बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेन्द्र यादव जेल से रिहा हो गए हैं। बता दें देवेंद्र यादव आगजनी और हिंसा मामले में पिछले 7 महीनों से जेल में बंद थे। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने कल जमानत दे दी थी, जिसके बाद अब उन्हें रायपुर के सेन्ट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है।






रायपुर सेंट्रल जेल से बाहर आने पर बाहर खड़े समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और खूब आतिशबाजी की. जेल से देवेंद्र सीधे भिलाई जाएंगे. जहां खुर्सीपार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इस कार्यक्रम में बलौदबजर हिंसा मामले में जमानत पर रिहा हुए सतनामी समंज के लोग पहुंच रहे हैं, इसके अलावा यादव समाज के लोग भी यहां मौजूद रहेंगे.