3 करोड़ 92 लाख के 7 कार्यों का विधायक सुशांत ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण

सुशांत ने कहा- सुशासन की सरकार में विकास और राशि की कमी नहीं होगी, सब स्टेशन से बिजली की समस्या दूर होगी और सड़क से होगी राह आसान, गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर हों सभी काम-सुशांत शुक्ला, बेलतरा विधानसभा के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों की सौगात

बिलासपुर/ बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की सौगात देते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने 3 करोड़ 92 लाख के 7 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से स्वीकृत खैरा में 16 लाख 68 हजार की लागत से मोहन के घर से कोसाबाड़ी तक सीसी रोड, गिधौरी में 11 लाख 72 हजार की लागत से मेनरोड से सुमार सिंह के घर तक सीसी सड़क,भाड़ी में 16 लाख 87 हजार की लागत से रेस्ट हाउस से भाड़ी बस्ती तक सीसी रोड, बेलतरा में 14 लाख 59 हजार की लागत से साधू श्याम गोड के घर से बरभाठा पहुंच मार्ग तक सीसी सड़क और ग्राम भिल्मी में 8 लाख 34 हजार की लागत से श्याम लाल धनुहार के घर से इन्द्र कुमार साहू के घर तक के सीसी सड़क,इन सभी कार्यों का विधायक सुशांत शुक्ला ने भूमिपूजन शुभारंभ किया। इसी तरह बनियाडीह में 1 करोड़ 62 लाख और सेलर में 1 करोड़ 62 लाख की लागत के विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण कर ग्राम वासियों को समर्पित किया।

इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा ग्रामवासियों की बरसों पुरानी मांग आज पूरा होने जा रहा है,पक्की सड़क के बन जाने से कीचड़ और धूल से ग्रामवासियों को निजात मिलेगी। वहीं विद्युत उपकेंद्र के शुरू होने से ग्राम वासियों को निर्बाध रूप से बिजली की सुविधा मिलेगी,इससे किसानों को भी लाभ मिलेगा।


विधायक श्री शुक्ला ने कहा की क्षेत्र के विकास और सेवा के लिए वें सदैव तत्पर है,आगे भी विकास कार्यों में कमी नहीं आने देंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार में विकास कार्य और राशि की कमी नहीं होगी। गांवों में पर्याप्त सुविधा और संसाधन हों यें मेरी प्राथमिकता में हैं। विधायक सुशांत शुक्ला ने सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर करने के निर्देश अधिकारियों और ठेकेदारों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *