तकनिकी सहायक को मनरेगा मजदूरों ने किया सम्मानित, मजदूरों के निवालों पर डाल रहे थे डाका

भैयाथान। जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका के निर्माणाधिन कार्य माघा नाला का जीणोद्धार सह स्टाप डेम मरम्मत कार्य चल रहा था, इस बीच समाजिक कार्यकर्ता एवं मजदूरों को सूचना मिला की कार्य में तथाकथित लोग ऊची पहुंच का धौस दिखाकर फर्जी मस्टर रोल भरकर एनएमएमएस कराने के लिए तकनीकी सहायक पर दबाव बना रहे हैं। जिस पर तकनीकी सहायक प्रफुल्ल चंद्र पालिया ने एनएमएमएस करने से इन्कार कर दिया है। तकनीकी सहायक के उपर मजदूरों के हक में डाका डालने एवं शासन के राशियों पर भ्रष्टाचार करने में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए दबाव पर दबाव बनाने का कोशिश किया जा रहा था किंतु किसी दबाव का परवाह न करते हुए तकनीकी सहायक प्रफुल्ल चंद्र पालिया ने तथाकथित लोगो से कहा की कार्य स्थल पर मास्टर रोल का वाचन के पश्चात ही एनएमएमएस किया जायेगा। अधिकारियों के मार्गदर्शन पर मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का एवं तकनीकी सहायक प्रफुल्ल चंद्र पालिया कार्यस्थल पर पहुंचे। जहां पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता की उपस्थिति में मस्टर रोल का वाचन किया गया एवं मजदूरों के बताएं अनुसार फर्जी लोगों का हाजरी को शुन्य करा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *