
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने गरबा रिहर्सल करने गई महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली फरियादी महिला पति के साथ गरबा रिहर्सल करने के लिए जा रही थी, तभी बदमाशों ने पीछा करते हुए मोबाइल लूट कर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर कई सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज की मदद से दोनों बदमाशों को चिहिंत किया गया और प्रथम और खुशाल उर्फ विक्की को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी छोटा बाबर का क्षेत्र के रहने वाला है। पुलिस आरोपियों से अन्य लूट और चोरी को लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है।



