मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने बदली छत्तीसगढ़ की तस्वीर : तोखन

सल्फा में आयोजित सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

बिलासपुर। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू मंगलवार को सल्फा में आयोजित सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन से आज पूरे छत्तीसगढ़ में तस्वीर बदलने लगी है। प्रदेश के हर घर में आज भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते खुशहाली और समृद्धि आई है। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी – कार्यकर्ता और जिला प्रशासन के विभिन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

पीएम आवास की चाबी पाकर खिल उठे हितग्राहियों के चेहरे

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राहियों को नए आवास की चाबी और किसानों को खेती के उपकरण भी सौंपे। पीएम आवास की सौगात पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। तोखन ने कहा कि आज किसी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपने घर की चाबी मिली, तो किसी किसान भाई को खेती के लिए उपकरण — यह दृश्य जनकल्याण के हमारे संकल्प को और भी मजबूत करता है। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ सहजता से पहुँचे और कोई भी वंचित न रहे।

लोरमी और गौरकापा में शनिदेव जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए तोखन, मांगी प्रदेश-देश की खुशहाली

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने क्षेत्र के दौरे में मंगलवार को लोरमी और पंडरिया विधानसभा के गौरकापा में आयोजित शनि जयंती महोत्सव में उपस्थित होकर देश और प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद मांगा और समृद्धि की कामना की। श्री साहू ने कहा कि पावन शनि जयंती महोत्सव में सहभागिता कर आत्मिक शांति और संतोष की अनुभूति हुई। भगवान शनिदेव न्याय, कर्म और दायित्व के प्रतीक हैं, उनकी आराधना कर जनकल्याण, सामाजिक न्याय और राष्ट्र की निरंतर उन्नति की प्रार्थना की। भगवान शनिदेव की कृपा हम सभी पर बनी रहे — यही प्रार्थना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *