सोमवार 22 जुलाई 2024 : जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– शादी-विवाह की चर्चाएं आगे बढ़ेंगी, कानूनी मामलों में पक्ष मजबूत होगा, व्यापार व्यवसाय की समस्या दूर होगी, गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें.

वृषभ– धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी, राजकीय मामले पक्ष में सुलझेंगे, निकटस्थ लोगों से कुछ मदद प्राप्त होगी, महत्वपूर्ण कार्यों में सावधानी रखें.

मिथुन– अनुभवी लोगों की मदद से राह आसान होगी, भावनात्मक संबंधों का गतिरोध दूर होगा, शुभ समाचार मिलेंगे, पुराना कार्य बनेगा, सत्संग में रूचि बढ़ेगी.

कर्क- आय के स्रोत बढ़ेंगे, धार्मिक कार्यक्रमों में खर्च की संभावना है, राजनैतिक क्षेत्र में प्रयास करने से सफलता प्राप्त होगी, उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा.

सिंह– अपूर्ण समाचारों पर लिये गये फैसले हानिकारक रहेंगे, सुख-सुविधाओं पर खर्च होगा, नये लोगों के साथ मेलजोल बढ़ेगा, अतिथि आगमन होगा.

कन्या– पुराना रूका पैसा मिलने की उम्मीद है, रोजगार के नये अवसर मिलेंगे, कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी, दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी.

तुला– व्यापारिक साझेदारी लाभकारी हो सकती है, नए संपर्क भाग्योदय में सहायक रहेंगे, नियोजित कार्यों में सफलता मिलेगी, अतिथि आगमन हो सकता है.

वृश्चिक– अपनों की मदद करने से प्रसन्नता होगी, जीवनसाथी की भावना का सम्मान करें, नवीन कार्यों में खर्च होगा, आभूषण की प्राप्ति होगी, आमदानी के जरिये बढ़ेंगे.

धनु– तय कार्यक्रम में बदलाव से खिन्नता होगी, अधिकारियों से संपर्कों का लाभ होगा, पारिवारिक कार्यों में सुख शांति मिलेगी, कार्य जल्दबाजी में न करें.

मकर– अधूरे कार्य सहज में पूरे होंगे, उच्च अध्ययन पर विचार होगा, जमीन जायजाद कोर्ट-कचहरी के कार्यों का निराकरण होगा, पारिवारिक सामंजस्य बना रहेगा.

कुम्भ- आयात निर्यात के कार्यों में बड़े लाभ की संभावना है, तनाव दूर होगा, अधिकारियों का सहयोग रहेगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा.

मीन– सामाजिक कार्यों में भागीदारी बनेगी, दौड़धूप से निजी कार्य पूरे होंगे, कोर्ट-कचहरी के कार्यों में व्यस्तता रहेगी, आपसी सहयोग रहेगा.

पंचांग:-

रा.मि. 31 संवत् 2081 श्रावण कृष्ण प्रतिपदा चन्द्रवासरे दिन 2/21, श्रवण नक्षत्रे रात 12/42, प्रीति योगे रात 8/50, कौलव करणे सू.उ. 5/20 सू.अ. 6/40, चन्द्रचार मकर, शु.रा. 10, 12, 1, 4, 5, 8 अ.रा. 11, 2, 3, 6, 7, 9 शुभांक- 3, 5, 9.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, आर्थिक हानि होगी. भूमि-भवन संबंधी मामलों में विवाद होगा. भावुकता में कोई भी निर्णय न करना हितकर रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. वर्ष के मध्य में सुखद यात्रा का योग है. स्थाई लाभ की योजना बनेगी. मित्र या भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. वर्ष के अन्त में मित्रों से बौद्धिक विचार-विमर्श होगा. सामाजिक कार्यों में ख्याति प्राप्त होगी. लेखनादि कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों की सुखद यात्रा का योग है. स्थाई लाभ की योजना बनेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों की आर्थिक गृह कार्यों में व्यस्तता रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों का भूमि-भवन आदि संबंधी कार्यों में ख्याति प्राप्त होगी. मित्रों से बौद्धिक विचार-विमर्श होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को व्यापार में लाभ होगा. मित्रों व भाइयों से सहयोग बना रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को क्रोध से बचना चाहिये. कर्क राशि के व्यक्तियों को परिश्रम अधिक होगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को यात्रा में सावधानी रखनी चाहिये.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक मिलनसार होगा, नेतृत्व करने का गुण रहेगा, किसी खास तरह की उच्च शिक्षा प्राप्त करेगा, विशेषज्ञ होगा, आय के साधन अधिक होंगे, धार्मिक विचारधारा का सामाजिक होगा.

व्यापार भविष्य:-

श्रावण कृष्ण प्रतिपदा को श्रवण नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ खांड सरसों, अलसी, सींगदाना, पिपरमेंट, में तेजी की चाल चलेगी, ज्वार, बाजरा आदि में नरमी का रूख रहेगा, भाग्यांक 1973 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *