ओम शांति सरोवर में “बाल व्यक्तित्व विकास शिविर” के पांचवें दिवस पर आज मदर्स डे मनाया गया

बिलासपुर/उसलापुर।” ब्रह्मा कुमारीज, ओम शांति सरोवर, उसलापुर” में चल रहे “बाल व्यक्तित्व विकास शिविर” के पांचवें दिवस पर 12 May मदर’स डे मनाया गया। बच्चों के साथ मम्मी भी Summer camp मे आ कर बच्चों का उमंग बढ़ाया। ब्रह्माकुमारी छाया दीदी के साथ में सभी बच्चों ने ” तू कितनी अच्छी है कितनी प्यारी है…” गीत गाकर सभी मम्मीयों का स्वागत किया गया। बी के छाया दीदी ने सभी को मदर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि मां शब्द बहुत छोटा है परंतु मां शब्द की गहराई नापी नहीं जा सकती। मां निरंतर निस्वार्थ प्रेम की गंगा अपने बच्चों के लिए सदा रखती है। कभी भी उसके बदले में कुछ नहीं लेते। लोग 8 घंटा जॉब पर जाते हैं उसकी पेमेंट मिलती है। पर मां दिन में कई कई घंटे की सारा दिन काम करती रहती है। परंतु बदले में कोई फीस नहीं लेती। सदा देती रहती है। उसकी सेवा निस्वार्थ सेवा है जिसका कोई मोल नहीं हो सकता। अमूल्य है मां और अमूल्य है उसका प्यार, उसकी पालना। उन्होंने कहा कि हम सब की तीन मां हैं। सबसे पहले है हमारी पारलौकिक मां और वह परमपिता भी है। जिसे छोड़कर हम इस दुनिया में आए। और उससे बिछड़ कर इस दुनिया की भीड़ में हो खो गए। आज इसीलिए दुख तनाव चिंता के घेरे में आ गए। इस दुनिया के दुखों से बचाने वाली है उस मां की शीतल छांव की हम सबको आवश्यकता है। दूसरी है हमारे शरीर की मां। जो हमें जन्म देने की निमित्त बनती है और दिन रात हमारी निस्वार्थ सेवा करती और हमारी सारी आवश्यकता पूर्ण करती है। और तीसरी है हमारी अलौकिक मां जिसे हम जगदंबा मां सरस्वती ज्ञान दायिनी वरदायिनी कहकर याद करते हैं। जिसके द्वारा हमें परमात्म गोद की प्राप्ति अनुभव होता है। उस मां की कृपा बिना भी बुद्धि की प्राप्ति नहीं हो सकती। अगर बुद्धि नहीं होगी तो किसी को सुख नहीं दे सकते। सच्चे दिल से इन तीनों मां को याद करके। उनकी सेवा करें और उनकी दुआएं ले।
मदर्स डे पर ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा सभी आने वाले बच्चों की मम्मी को भी स्टेज पर बुलाकर उन्हें तिलक व पुष्प दे कर नारियल भेंट करते हुए उनका सम्मान किया गया। सभी आपकी मम्मीयों ने भी अपने बच्चों के लिए आशीर्वचन बोले। और उनके मंगल सफल जीवन की कामना की। ब्रह्माकुमारी संस्था में बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में बच्चे जो संस्कार अच्छा ले रहे हैं इस बात की सभी ने बहुत सराहना की। समर कैंप में आने वाले बच्चों ने मदर्स डे के उपलक्ष पर अपनी मां के लिए बहुत ही सुंदर ग्रीटिंग कार्ड एवं ड्राइंग बनाया। साथ ही कुछ बच्चों ने मां को धन्यवाद करने के लिए नृत्य एवं गीत की बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें अवनी, ऋषिका (गीत – मैंने पायल है छनकाई…..), राजवीर सोनी (गीत – दिल डूबा दिल डूबा..…..), परवी, सृष्टि, माही (गीत – उंगली पकड़ के चलना सिखाया…..), मान्या साहू (गीत – लुकाछिपी बहुत हुई….) ने नृत्य की प्रस्तुति दी। यश अमलतास (गीत – तेरी उंगली पकड़ के चला….), शरण्या शर्मा, अभ्युदय (गीत – प्यारी मां मेरी मां….), ने गीत की प्रस्तुति दी एवं राधा यादव ने बहुत सुंदर कविता सुनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *