Home Uncategorized मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अभी भी संशय की स्थिति…

मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अभी भी संशय की स्थिति…

125
0

मेरे अध्यक्ष बने रहने में कोई दिक्कत नही- हेमेंद्र गोस्वामी

निर्दोष होकर मेरे लिए सम्मान बचाना पद से है महत्वपूर्ण-संतुलाल सोनकर

मुंगेली। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद से बर्खास्तगी को संतुलाल सोनकर (भाजपा)द्वारा चुनौती देकर हाई कोर्ट से अपास्त कर दिए जाने के बाद आज नगर पालिका के वर्तमान अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी(कांग्रेस) ने भी पत्रकारों के सामने अपना पक्ष रखा। हेमेंद्र गोस्वामी के अनुसार संतुलाल सोनकर को उन पर लगे आरोप के बाद जो पांच वर्ष की अवधि के चुनाव लड़ने में रोक लगी थी उससे बहाली किया गया है। संतुलाल सोनकर ने मेरे अध्यक्ष पद के विरुद्ध कोई निर्णय नही लाया है जिसके बाद मेरे अध्यक्ष पद से हटने का कोई सवाल ही नही। बहरहाल अभी संशय की स्थिति बनी हुई है।

वहीं संतुलाल सोनकर के पक्ष में निर्णय आने के बाद विधि के जानकारों का यह तर्क है कि नगर पालिका अध्यक्ष पद पर संतुलाल सोनकर रहे तब उन पर लगे आरोप के आधार पर राज्य सरकार ने बर्खास्त किया था और जब हाई कोर्ट ने उन्हें बहाल कर दिया है तो स्वाभाविक रूप से अध्यक्ष पद के लिए पुनः संतुलाल सोनकर को पद मिलेगा। इस संबंध में जानकारों का यह भी तर्क है कि हाई कोर्ट के बहाली आदेश के बाद राज्य शासन को अपील प्रावधान के लिए एक तय समय सीमा नियत है यदि राज्य सरकार के तरफ से अपील नही की जाती है तो संतुलाल सोनकर के लिए अध्यक्ष पद का रास्ता एकदम साफ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here