लोरमी। विशाल स्वैच्छिक रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुंगेली के जनसेविका श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर अध्यक्ष, जिला पंचायत मुंगेली ने लोरमी स्थित साल्हेघोरी अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होने रक्तदान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जरूरतमंद मरीजों के लिए आगे आकर रक्तदान करना चाहिए।
श्रीमती लेखनी चंद्राकर ने कहा कि समाज सेवा को मानव जीवन का एक अंग है, आज भी कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है। आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें।
रक्त देने में किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होती,रक्तदान करने से जीवन की रक्षा व पुण्य का काम होता हैं। रक्तदान के दौरान श्रीमति लता रानी वैष्णव, एल्डरमेन, श्रीमति उर्मिला रमेश यादव जी पूर्व जिला पंचायत सभापति,श्रीमति कमलेश्वरी साहू जी सहित समस्त डॉक्टर टीम मौजूद थे।