कबाड़ चोरों की खैर नहीं, कोतवाली मुंगेली की ताबड़तोड़ कार्यवाही

मुंगेली कबाड़ी कारोबारियों मैं दहशत एक कबाड़ी कारोबारी सहित 3 लोगों को भेजा जेल

मुंगेली। सरहदी जिले बिलासपुर में लगातार कबाड़ी कारोबारियों के ठिकानों पर पुलिस द्वारा छापामारी कार्यवाही के दौरान चोरी के सामान खरीदने पर कबाड़ी कारोबारियों को पूछताछ के उपरांत जेल भेजा गया है इसी तारतम्य में जिला मुंगेली पुलिस कप्तान डी आर आचला के निर्देशन में मुंगेली सिटी कोतवाली थाना प्रभारी संजीव ठाकुर एवं फास्टरपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह छत्रिय के संयुक्त नेतृत्व में दिनांक 13/1/ 2022 को सुबह करीबन 4:00 बजे मुंगेली सहित आसपास के कबाड़ी कारोबारियों के ठिकानों पर अचानक से पुलिस का छापामारी कार्यवाही किया गया जिससे कबाड़ी कारोबारियों में हड़कंप मच गया सभी कबाड़ी कारोबारी को उपस्थित करा कर उनके ठिकानों में रखें सामानों की जांच पड़ताल की गई कबाड़ी व्यवसायियों के रजिस्टरों को चेक किया गया एव चोरी के सामान खरीदने से मना करके आवश्यक हिदायतें दी गई इसी बीच एंड्रयूज वार्ड मुंगेली स्थित अनिल निषाद नामक कबाड़ी व्यवसायि के ठिकानों पर भी रेड की कार्रवाई किया गया जिसके कब्जे से ग्राम रोहरा स्थित मुर्दावली के मुख्य गेट को कब्जे में लिया गया जो कबाड़ी व्यवसायि अनिल निषाद पिता अमरनाथ निषाद निवासी एंड्रॉयड वर्ल्ड एवं उनके 3 साथी बसंत निषाद दीपेश कुमार और दुर्गेश कुमार नवरंग द्वारा चोरी करना पाए जाने से प्रार्थी की रिपोर्ट पर से थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध पंजीबद्ध कर चोरी किए संपत्ति को कब्जा पुलिस लिया गया और चारों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया जिससे आसपास कबाड़ी के अवैध काम करने वाले कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है उक्त समस्त कार्यों में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस सहित फास्टरपुर पुलिस का विशेष योगदान रहा मुंगेली जिले में सतत हो रहे सघन चेकिंग एवं लगातार हो रहे पूछताछ से लोहा चोर सहित अवैध काम करने वाले लोहा कावड़ियों के मन में दहशत का माहौल व्याप्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *