मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष का PIC से पार्षद को हटाने पत्र हो रहा वायरल….

अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा ऐसा कोई पत्र जारी नही किया गया है
सीएमओ ने भी पल्ला झाड़ते जानकारी नही होना बताया

मुंगेली। छत्तीसगढ़ राज्य का मुंगेली नगर पालिका परिषद जो कि भूपेश शासन में काफी सुर्खियों में रहा है। पहले अध्यक्ष संतुलाल जो कि भाजपा समर्थित रहे उनके कार्यकाल में नाली घोटाले के चलते कुर्सी गंवानी पड़ी। उसके बाद सत्ता समर्थित कांग्रेस पार्षद हेमेंद्र गोस्वामी अध्यक्ष तो बन गए है मगर उनके भी फर्जी जाति का मामला कोर्ट और जिला प्रशासन दोनों जगह पेंडिंग है। फिलहाल अध्यक्ष के रूप में हेमेंद्र गोस्वामी कुर्सी में काबिज है मगर मुंगेली नगर पालिका में पार्षदों के बीच समन्वय अभाव के चलते रोध प्रतिरोध होते रहता है। आज एक अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी का सीएमओ के नाम सोशल मीडिया में पत्र वायरल हो रहा है जिसमें एक पार्षद को प्रेसिडेंट इन कौंसिल से हटाकर दूसरे पार्षद को जगह देने लिखा है मगर जब यह पत्र स्वयं अध्यक्ष हेमेंद्र के जानकारी में आया तब वे इस पत्र को एक साजिश बताकर ऐसा कोई पत्र जारी नही करने की बात मीडिया के लोगों को कहे। मुंगेली में घोर विवादित सीएमओ अनुभव सिंह ऐसे कोई पत्र की जानकारी से बेखबर होने की बात कही। बहरहाल देखना यह होगा कि वास्तव में यदि अध्यक्ष हेमेंद्र ने ऐसा कोई पत्र जारी नही किया है तो इसकी शिकायत कहां करते है या यह पत्र का मामला ठंडे बस्ते चले जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *