शराबखोरी के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की कार्यवाही,लाखो के समान भी जब्त

◾ आरोपियों के कब्जे से 72 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमती 67 हजार 5 सौ रूपये एवम परिवहन में प्रयुक्त सेलेरियो कार क्रमांक सीजी 28 एल 6579 कीमती 3 लाख रूपये कुल कीमती 3 लाख 67रूपये किया गया जप्त।
◾ थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 449/2023 धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्‍द ।
◼️ प्रकरण के दो आरोपियों हिमांशु कैवर्त एवं मुकेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
◾ थाना लोरमी, लालपुर, जरहागांव, एवं फास्टरपुर द्वारा भी अवैध शराब बि‍क्री करने वाले आरोपियों से कुल 29.3 लीटर अवैध देशी शराब की गई जप्‍त।

मुंगेली। अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना मुंगेली द्वारा दिनांक 29-10-2023 को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सफेद रंग की सेलेरियो कार में अवैध भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाले है, कि सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम संगवाकापा गैठान के पास घेराबंदी करते हुए मुताबिक हुलिया सफेद रंग की सेलेरियो कार क्रमांक 28 एल 6579 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें दो आरोपी हिमांशु कैवर्त एवं मुकेश कुमार साहू के कब्जे से 36 नग 750 एमएल ARISTOCRAT PREMIUM WHISKY कुल 27 लीटर कीमती 25560/- रूपये एवं 60 नग 750 एमएल AC NEAT WHISKY कुल 45 लीटर कीमती 42000/- रूपये, इस प्रकार कुल 72 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 67560/- तथा परिवहन में प्रयुक्त सफेद रंग की सेलेरियो कार क्रमांक सजी 28 एल 6579 कीमती 300000/- रूपये को जप्‍त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 449/2023 धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
इसके अतिरिक्‍त थाना लोरमी, लालपुर, जरहागांव, एवं फास्टरपुर द्वारा भी अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही। जिसमें थाना मुंगेली द्वारा मुखबिरों की सूचना पर बुधवारी बाजार में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी नवरंग कुमार गेंदले के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब, थाना लालपुर द्वारा ग्राम पथरताल तालाब के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी दिनेश डाहिरे के कब्जे से 3.7 लीटर अवैध देशी शराब, थाना लोरमी द्वारा ग्राम लाखासार में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी राकेश ध्रुव के कब्जे से 3.2 लीटर अवैध देशी शराब एवं ग्राम गोडखाम्ही में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी तारण भास्कर के कब्जे से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब, थाना जरहागांव द्वारा ग्राम मोतिमपुर में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी नरेन्द्र साहू के कब्जे से 03 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं ग्राम केशरूवाडीह में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी गोविन्द कुमार के कब्जे से 04 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम कंचनपुर में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी श्रवण कुमार ओग्रे के कब्जे से 3.7 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *