वैकल्पिक व्यवस्था ना होने से सीमांकन कार्य हो रहे प्रभावित




मुंगेली। जिले के मुंगेली राजस्व मण्डल में पदस्थ आरआई नरेश साहू के 5 लाख रुपये रिश्वतखोरी में एसीबी की कार्यवाही के बाद भागे भागे फिर रहे है जिससे मुंगेली राजस्व मंडल के सीमांकन कार्य नही हो पा रहे हैं।
भगोड़े व निलंबित आरआई नरेश साहू के बाद राजस्व विभाग ने इस पद और कुर्सी की जिम्मेदारी किसी और को देना अभी तक उचित नही समझा है। राजस्व अमला की अनदेखी से सीमांकन की कार्रवाई लंबित है।
जिला प्रशासन के तमाम कवायद के बाद भी व्यवस्था लचर है। इन सबके बावजूद एसडीएम सहित अन्य अफसर तमाशबीन हैं। राजस्व अमले की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में असंतोष की की चिंगारी सुलग रही है।