मुंगेली व्यापार मेला 2024 का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन, लोगों की उमड़ी रही भारी भीड़

मुंगेली। मुंगेली व्यापार मेला 2024 का समापन रंगारंग आर्केस्ट्रा पार्टी स्वप्निल त्रिवेदी लाइव बैंड और ब्लीज डांस टूप कोलकाता के रंगारंग प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ. 6 दिवसीय मुंगेली- व्यापार मेला का भव्य और शानदार आयोजन का आज आखिरी दिन था. आखिरी दिन होने के कारण व्यापार मेला में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही. मेला के आखिरी दिन दोपहर में भारतीय व्यंजन और केक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

मुंगेली व्यापार मेला के पांचवें दिन रात्रि को छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच लहर गंगा की शानदार प्रस्तुति हुई. रात्रि ढाई बजे तक लोगों की भीड़ इस सांस्कृतिक आयोजन में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहे थे. इस कार्यक्रम की लोगों ने खूब सराहना की. 22 जनवरी प्रभु श्री राम अवध धाम में प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए स्टार्स ऑफ टुमारो की टीम ने ऐतिहासिक और अविस्मरणीय आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया. चारों तरफ से जय श्री राम के जय घोष सुनाई दे रहे थे. इसके पूर्व संध्याकालीन 7:00 बजे नन्हे बच्चों को रामायण पात्र पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया. इस प्रतियोगिता में सारे प्रतिभागी रामायण के किसी पात्र के रूप में मंच में प्रस्तुत हो रहे थे. यह दृश्य हृदय को आनंदित करने वाला, आकर्षित करने वाला लग रहा था.

छोटे-छोटे ये बच्चे राम, लक्ष्मण, हनुमान, सीता, शबरी, रावण जैसे रूपों में आकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे थे. इस प्रतियोगिता में लोरमी से सांझी शर्मा प्रथम, मुंगेली से पहल जैन द्वितीय एवं मान्या जैन तृतीय स्थान पर रही. इस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में विमा मसीह, जय गुप्ता और राखी रूपवानी ने अपने दायित्व का शानदार निर्वाह किया. मुंगेली व्यापार मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सतपाल मक्कड़ ने कहा इस आयोजन में शहर और दूसरे शहरों की सहभागिता हो रही है यह हमारे लिए बड़ी सफलता है. इसके लिए मेरे साथ ही पूरी टीम लगी हुई है . सांस्कृतिक कार्यक्रम को संपन्न कराने में अनुराग सिंह, आशीष सोनी, सूरज मंगलानी, देव शंकर श्रीवास्तव भी काफी मेहनत कर रहे हैं. व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, राहुल कुर्रे, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, राहुल साहू, हरिओम सिंह, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, रामकिशोर सिंह, आशुतोष सिंह, नागेश साहू, कोमल चौबे, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित संस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *