मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने UPSC में 313वीं रैंक हासिल की, पाँच साल के अथक परिश्रम के बाद परिवार और जिले का नाम किया रोशन..





मुंगेली। किसी भी परीक्षा में पास होने के लिए धैर्य रखना काफी जरूरी होता है। यूपीएससी परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 313वीं प्राप्त कर केंद्र में अधिकारी बनने वाला मुंगेली के गांधी वार्ड में मूलतः व्यवसायी परिवार के अर्पण चोपड़ा ने भी लंबे संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त की। अर्पण को यूपीएससी में सफलता मिलने में करीब 5 साल से ज्यादा का लंबा वक्त लगा।
मुंगेली नगर के प्रतिभावान नवयुवक अर्पण चोपड़ा ने यूपीएससी में 313 वां रैंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।अर्पण मुंगेली जैन समाज के वरिष्ठ अभय चोपड़ा रजनी चोपड़ा के सुपुत्र हैं। ये बचपन से ही मेघावी छात्र रहे हैं। उनकी सफलता पर जैन समाज सहित पूरे नगर में हर्ष व्याप्त है।
परिवार और गुरूजनों का मिला सपोर्ट
अर्पण के पिता अभय चोपड़ा ने बताया कि आठवीं कक्षा से ही स्कूल के टीचरों ने उनकी क्षमता को पहचान लिया था। घर आकर अर्पण को पढाई के क्षेत्र में आगे बढने के लिए मोटिवेट भी करते थे। परिवार वालों ने काफी सपोर्ट किया। इन सभी के मोटिवेशन से अर्पण ने 313वीं रैंक प्राप्त कर बड़ा अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया।
अर्पण जब भी छुटि्टयों में आता तो स्कूल के शिक्षकों व परिवार के लोग आईएएस अफसर बनने के लिए मोटिवेट करते थे। इन सभी के मोटिवेशन से अर्पण ने 313वीं रैंक प्राप्त कर बड़ा अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया।
असफलता मिलने पर घबराना नही चाहिए, लगातार मेहनत से मिलती है सफलता- अर्पण
रिजल्ट के बाद अर्पण ने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा में असफलता मिलने पर घबराना नहीं चाहिए और लगातार मेहनत करनी चाहिए। अगर आप असफलता मिलने पर अपने नजदीकी दोस्त और परिवार के संपर्क में रहेंगे तो आप सकारात्मक और मोटिवेटेड फील करेंगे। यूपीएससी में सफलता की कोई गारंटी नहीं होती लेकिन जब आप लगातार कोशिश करते हैं तो सफलता मिल जाती है।