मुंगेली। जेसीस पब्लिक हायर सेकंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुंगेली की कक्षा 12वीं की छात्रा विधि मिश्रा ने डाक विभाग द्वारा राज्यस्तरीय आयोजन *“ढाई आखर” पत्र लेखन प्रतियोगिता* में 18 वर्ष आयुवर्ग में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता डिजिटल युग में पत्रों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी।





विधि मिश्रा ने अपने पत्र में पत्र लेखन के महत्व को विस्तार से बताया और डिजिटल युग में इसके महत्व को समझाया। उनके पत्र को जूरी ने सर्वश्रेष्ठ पत्र चुना और उन्हें प्रथम स्थान प्रदान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे 25,000 रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा।
डाक विभाग के अधिकारियों तथा जेसीस शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के सभी सदस्यों तथा जेसीस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, मुंगेली के प्राचार्य ने विधि मिश्रा को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह प्रतियोगिता पत्र लेखन के महत्व को बढ़ावा देने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि पत्र लेखन एक कला है जो लोगों को एक दूसरे के करीब लाने में मदद करती है।
विधि मिश्रा ने अपनी उपलब्धि पर कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मैं पत्र लेखन का शौकीन हूं और मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण कला है जो लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ने में मदद करती है।”
यहां यह बताना भी उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इसी स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा ने राज्यस्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कई प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जूरी ने सभी पत्रों को ध्यान से पढ़ा और सर्वश्रेष्ठ पत्र का चयन किया।