गुजरात के मोरबी में हुई घटना पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला कराडे ने जताया शोक
बिलासपुर। मोरबी पुल हादसे के शिकार में प्रभावित लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की नेता डॉ. उज्ज्वला कराड़े ने कहा कि मेरी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि राहत और बचाव के प्रयासों से पीड़ितों को राहत मिल सकती है।
बता दें गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया है.. इस घटना के दौरान पुल के ऊपर खड़े कई लोग नदी में गिर गए, घटना में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। मृतकों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। इस दर्दनाक घटना पर आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे ने गहरा शोक व्यक्त किया है डॉ उज्ज्वला कराडे ने कहा है कि गुजरात में हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है वही उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ है रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं, पुलिस और प्रशासन की मदद के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी जल्द मौके पर पहुंच रही हैं, बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सैकड़ों की तादाद में लोग पुल पर मौजूद थे।
मालूम हो पुल करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है और कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत कराई गई थी, मरम्मत के बाद 5 दिन पहले ही इसे आम जनता के लिए फिर से खोला गया था।