रायपुर/ देशभर में नाग पंचमी का त्योहार 9 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में भी नाग देवता की पूजा-अर्चना की जा रही है। इसी कड़ी में हम छत्तीसगढ़ में सांपों की प्रजातियों और सांप काटने से लोगों की मौत की जानकारी देंगे।
रेस्क्यू संस्था नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में 42 प्रकार के सांप की प्रजाति पाई जाती है। बीते 6 साल में प्रदेश में 17 हजार से ज्यादा लोगों की सांप काटने से मौत हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि जशपुर, रायगढ़ और कोरबा इलाके में सांपों ने अपना डेरा बना लिया है।
जंगली इलाकों में ज्यादा होती हैं सांप डसने की घटनाएं
संस्थान नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एम सूरज बताया कि बरसात के दिनों में सांप के डसने की अधिकतर घटनाएं देखने को मिलती है। छत्तीसगढ़ में 44 फीसदी भूभाग पर जंगल है। ज्यादातर आबादी यहां खेती करती है। ऐसे में आए दिन लोगों का सांपों से सामना भी होता है।