मुंगेली/पथरिया। वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद, नगर पंचायत सरगांव की उपाध्यक्ष,रामकुमार कौशिक की धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी कौशिक जी का आकस्मिक निधन 26 मार्च को हो गया है जिनका अंतिम संस्कार 27 मार्च को सुबह 10:00 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। वे अपने पीछे 1 पुत्र 1 पुत्री,नाती-नतनिन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।



