राष्‍ट्री्य सडक सुरक्षा माह समापन:कलेक्‍टर राहुल देव एवं एसएसपी गिरिजा शंकर जायसवाल के आतिथ्‍य में हुआ समापन

समापन कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा कल्‍याण, सडक सुरक्षा मिताान एवं विभिन्‍न स्कूलों के बच्‍चे हुए सम्मिलित
◾ जिला पुलिस मुंगेली द्वारा दिनांक 15..01.2024 से 14.02.2024 तक मनाया गया 34वां सड़क सुरक्षा माह।
◾ स्कूलों/सार्वजनिक स्थानों/हाट बाजारो/मुख्य मार्गों में किया गया प्रत्येक दिवस यातायात जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन।
◾ स्कूली बच्चों एवं एनसीसी/स्काउट गाईड के बच्चों की रेली एवं ड्यूटी लगाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक एवं स्कूलों में बच्चों के लिए किया गया यातायात संबंधी रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन।
◾ लर्निंग लाईसेंस शिविर, वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन एवं ऑटो चालकों को निर्धारित वर्दी तथा नेमप्लेट, ऑटो मालिक एवं चालक का नाम मोबाईल नम्बर लिखाने हेतु किया गया प्रोत्साहित।
◾ यातायात नियमों के प्रति जागरूक चालकों का पुष्पगुच्छ से किया गया सम्मान।
◾ सड़क सुरक्षा माह के समापन दौरान आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिता रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया पुरूस्कृत।
मुंगेली। पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक सड़क सुरक्षा माह आयोजन हेतु प्राप्त निर्देशानुसार जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह हेतु कार्ययोजना तैयार कर दिनांक 15.01.2024 को 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ बी.आर. साव स्कूल में शिक्षकों, गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के उद्येश्य पर प्रकाश डालते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
इसी क्रम में जिला पुलिस मुंगेली द्वारा सड़क सुरक्षा माह के प्रत्येक दिवस में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूलों में जाकर बैनर-पोस्टर, पाम्प्लेट के माध्यम से बच्चों तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं यातायात संकेतक, सिग्नल, दिशा ज्ञान, सड़क पर चलने के नियम, तीन सवारी वाहन नही चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, ड्राईविंग लाईसेंसए बीमा एवं आवष्यक दस्तावेज सदैव अपने पास रखनेए हेलमेट की उपयोगिता, सीट बेल्ट की उपयोगिता तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं की जानकारी दी गई। इसी प्रकार दिनांक 30.01.2024 को सरस्वती शिशु मंदिर एवं बी.आर. साव स्कूल में जाकर बच्चों लिए यातायात संबंधी रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर 25 विद्यालयों में जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें लगभग 10000 बच्चे लाभांवित हुए।
इसी प्रकार सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला पुलिस मुंगेली द्वारा सार्वजनिक स्थानों, हाट बाजारों एवं चौक-चौराहों में जाकर बैनर-पोस्टर, पाम्प्लेट, ध्वनि विस्तारक यंत्रों, हेलमेट रैली, के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करते हुए जागरूक किया गया। दिनांक 26.01.2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में झांकी के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर वाहन चालकों के लिए लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 750 वाहन चालकों का लर्निंग लाईसेंस बनाया गया। साथ ही बस एवं ऑटो चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया एवं स्कूली वाहनों के दस्तावेज, स्पीड गवर्नर, सीसीटीव्ही कैमरा, जीपीएस की जांच की गई जिसमें अनफिट पाये जाने वाले 09 वाहनो के दस्तावेज निरस्त किये गये। ऑटो चालकों के लिए निर्धारित यूनिफार्म एवं नेमप्लेट तथा ऑटो में वाहन मालिक, ऑटो चालक का नाम तथा मोबाईल नम्बर लिखाने हेतु भी शिविर का आयोजन किया गया।
सड़क सुरक्ष माह के दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को पुष्पगुच्छ देकर प्रोत्साहित भी किया गया।
सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिवस 14.02.2024 को समापन कार्यक्रम का आयोजन बी.आर. साव स्कूल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मेंश्री राहुल देव कलेक्टर जिला मुंगेली सम्मिलित हुए, जिनके द्वारा समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए हर व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है। हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। बहुत से लोग नियमों का पालन नहीं करने पर दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवां रहे हैं। इसमें युवाओं की संख्या अधिक है। उन्होंने पुलिस जवानों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस विभाग के जवानों ने जिले के जगह-जगह में जाकर लोगों को यातायात नियमों के साथ ही अपनी सुरक्षा के साथ ही सामने वाले की भी सुरक्षा का ध्यान रखने लोगों को जागरूक किया। उन्होंने युवाओं से बिना लाईसेंस के वाहन नहीं चलाने, रेड सिग्नल को पार नहीं करने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि हम अपने मन में यातायात नियमों का पालन करने की ठान लें, तो सड़क दुर्घटना में बहुत कमी आ सकती है और तभी सड़क सुरक्षा सप्ताह सार्थक साबित होगा। उन्होंने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक और पुलिस प्रशासन की टीम तथा स्काउट-गाईड के बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक री गिरिजा शंकर जायसवाल ने समापन अवसर पर कहा कि सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके एवं लोगों से सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने की अपील की। इसके पश्चात् रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया, जिसमें रंगोली में प्रथम स्थान पायल एवं साथ, भुनेश्वरी ध्रुव, सृष्टि पौराणिक, द्वितीय स्थान जान्हवी एवं साथ, रोशनी पटेल, सुमन ध्रुव, तृतीय स्थान शीतला एवं साथी, नम्रता जायसवाल, भूमिका साहू ने प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीमा कुर्रे, रमेश साहू, आकांक्षा सोनवानी, द्वितीय स्थान विवेक राजपूत, निलेश्वरी बंजारे, अंकित नायक, तृतीय स्थान दीक्षा सोनवानी, प्राची यादव, श्वेता लहरे ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली रात्रे, दिव्या नामदेव, दीपाली राजपूत, द्वितीय स्थान सुनीता यादव, वंदना बघेल, प्रथम खरे, तृतीय स्थान समीर कुमार मिरी, मिनाक्षी पात्रे, अनन्या राजपूत ने प्राप्त किया एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नितिन दास मानिकपुरी, काव्या पटेल, नीलय यादव, द्वितीय स्थान निशा ठाकुर, खुशी नामदेव, दामिनी साहू, तृतीय स्थान लोकेश्वरी बंजारे, गौरव दुबे, तनु गंधर्व ने प्राप्त किया। सभी उत्कृष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पृरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली प्रतिभा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक  एस.आर. धृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुम्भकार, रक्षित निरीक्षक  किस्ट नरगिस तिग्गा, थाना प्रभारी मुंगेली गौरव पाण्‍डेय, यातायात प्रभारी यशवंत राठौर,यशवंत सिंह , बी आर स्‍कुल के प्राचार्य  प्रदीपचन्‍द दिव्‍य, सडक सुरक्षा मितान के मास्‍टर ट्रेनर  अमित गुप्‍ता, प्रीति खालसा, मोरजध्‍वज सप्रे, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा मितान सहित सरस्वती शिशु मंदिर, आत्मानंद स्कुल दाउपारा, बी.आर. साव स्कुल तथा अन्‍य स्‍कुलों के के शिक्षक तथा बच्चे उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *