बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रेखापल्ली के जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए तीनों वर्दीधारी नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। जिनमें से एक की शिनाख्त आठ लाख के ईनामी पीएलजीए प्लाटून नंबर 10 के कमांडर जोगा माड़वी डीवीसी के रूप में हुई है। वहीं अन्य दो नक्सलियों की पहचान की जा रही है।





बस्तर आईजी ने दी मामले की जानकारी
इस मामले को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 8 नवंबर की सुबह 11 बजे रेखापल्ली के जंगल में माओवादियों की पीएलजीए बटालियन और सीआरसी कंपनी ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला बोला था। इलाके में माओवादियों की प्लाटून नंबर 9 के कमांडर विज्जा, उसूर एलओएस कमांडर देवा समेत 30 से 40 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की खबर थी और इसी इनपुट पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 210, 205, सीआरपीएफ 153 की ज्वाइंट पार्टी को नक्सलियों की घेराबंदी के लिए ऑपरेशन में उतारा गया था। सुबह 11 बजे जवानों से नक्सलियों का आमना-सामना हुआ। नक्सलियों को घेरने के बाद सरेंडर का मौका भी दिया गया, बावजूद नक्सलियों की तरफ से लगातार गोलीबारी की गई, जिसके बाद जवानों ने पोजिशन लेते हुए जबावी कार्रवाई की