बिलासपुर/ बिलासपुर जिले में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित नीट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में अनियमितताएं पाई गई हैं। छात्रा के दो प्रश्न के गलत उत्तर देने पर माइनस मार्क दिया गया, लेकिन एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर कोई नंबर नहीं दिया गया।
हाईकोर्ट में इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की गई है। जिसमें शासन की ओर से बताया गया कि, कम्प्यूटर ने उस प्रश्न को रीड नहीं किया था। इस पर कोर्ट ने जवाब देते हुए मामले को सुनवाई के लिए दो सप्ताह बाद रखने का आदेश दिया है।
5 मई को हुई थी परीक्षा
दरअसल, बिलासपुर के निराला नगर निवासी छात्रा 5 मई 2024 को आयोजित नीट परीक्षा में शामिल हुई थी। परिणाम घोषित होने के बाद कम अंक मिलने पर उसने ओएमआर सीट ली। इसमें छात्रा के एक सही प्रश्न का अंक नहीं दिया गया। वही, दो प्रश्न पर माइनस मार्क दिया गया। जिसके बाद छात्रा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई।