आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने की पीएम-ई-बस सेवा, सीपीडब्ल्यूडी-एनबीसीसी परियोजनाओं और एचएससीएल के कार्यों की समीक्षा

आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने निर्माण भवन, नई दिल्ली में विभिन्न उच्च स्तरीय बैठकों के माध्यम से शहरी विकास से जुड़ी प्रमुख योजनाओं और संस्थाओं की गहन समीक्षा की। इनमें प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) की शहरी अवसंरचना परियोजनाएं तथा हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) के प्रदर्शन का आकलन शामिल रहा।
*छत्तीसगढ़ को मिले 240 इलेक्ट्रिक बसें और 52.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति*
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के चार शहरों के लिए 240 इलेक्ट्रिक बसों की मंजूरी दी है और 52.75 करोड़ रुपये की राशि नागरिक सुविधाओं और विद्युत संरचना के विकास के लिए स्वीकृत की है।
राज्य के अधिकारियों ने अवगत कराया कि निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अनुबंध शीघ्र ही दिए जाएंगे।
साथ ही उन्होंने रायपुर और बिलासपुर के लिए और अधिक बसों की आवश्यकता तथा रायपुर डिपो के स्थान में परिवर्तन का अनुरोध भी किया।
श्री साहू ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि —
“यह केवल एक परिवहन योजना नहीं है, बल्कि यह नागरिक सुविधा, पर्यावरण संरक्षण और शहरों की स्थायी कार्यकुशलता की दिशा में एक ठोस पहल है।”
मंत्री श्री साहू ने राज्य सरकार को सुझाव दिया कि नया रायपुर से दुर्ग तक तेज़ शहरी परिवहन व्यवस्था जैसे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम या मेट्रो रेल के लिए व्यवहार्यता सर्वेक्षण का औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाए।
*सीपीडब्ल्यूडी और एनबीसीसी की परियोजनाओं में हरित निर्माण को प्राथमिकता*
श्री साहू ने सीपीडब्ल्यूडी और एनबीसीसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि सभी आगामी निर्माण परियोजनाओं में आधुनिक वास्तुशिल्प, ऊर्जा दक्षता और शून्य कार्बन उत्सर्जन के सिद्धांतों को अपनाया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकारी अवसंरचना का निर्माण भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पर्यावरणीय दृष्टिकोण से उत्तरदायी और सतत विकास आधारित होना चाहिए।
*एचएससीएल की कार्यप्रणाली की समीक्षा*
श्री साहू ने हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की प्रगति की भी समीक्षा की। इस बैठक में एचएससीएल के प्रबंध निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में देशभर में चल रही प्रमुख परियोजनाओं की स्थिति और लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने परियोजनाओं के समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्ता युक्त क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री के विकासशील भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में ठोस कदम
इन बैठकों के माध्यम से शहरी विकास मंत्रालय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी परिकल्पना — हरित, आधुनिक और सशक्त भारत — को साकार करने की दिशा में दृढ़ संकल्प और सक्रियता से कार्य कर रहा है।