Home Uncategorized बदलाव का नया रिकॉर्ड : व्यापम ने चौथी बार जारी किया नर्सिंग...

बदलाव का नया रिकॉर्ड : व्यापम ने चौथी बार जारी किया नर्सिंग परीक्षाओं का शेड्यूल

27
0

रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा इस बार परीक्षा तिथियों में बदलाव का नया रिकॉर्ड स्थापित किया जा रहा है। इस बार नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। यह चौथी बार है, जब नर्सिंग परीक्षाओं की तिथि जारी की जा रही है। पहली बार व्यापम द्वारा प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने के बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए दोबारा तिथि जारी की गई। इसके पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में टकराव की बात कहते हुए तीसरी बार तिथि जारी की गई । अब चौथी बार व्यापम ने प्रवेश परीक्षाओं की तारीख घोषित की है। हालांकि इस बार सिर्फ नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं की तिथि में बदलाव हुआ है। व्यापम द्वारा पूर्व में जारी शेड्यूल के अनुसार, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षाओं का आयोजन 14 जुलाई को विभिन्न पालियों में किया जाना था। अब बीएससी नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा तो 14 जुलाई को ही आयोजित की जाएगी, लेकिन एमएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई को होगा। व्यापम का कहना है कि इन परीक्षाओं में कॉमन उम्मीदवार होने के कारण तिथियों में बदलाव किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here