रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली, तरक्की की कामना की। सीएम ने X पर पोस्ट कर वीडियो किया जारी है। लिखा कि…आप सभी को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नया साल आपके जीवन में खुशहाली और तरक्की लेकर आए।
आगे उन्होंने लिखा कि, पिछले वर्ष हमने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का संकल्प लिया था और हर वर्ग को लाभ पहुंचाने में सफलता पाई। इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाएंगे और प्रदेश को अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में आगे ले जाएंगे l\आइए, नए साल में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें। छत्तीसगढ़ महतारी को समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।