बिलासपुर/ 31 दिसंबर की रात बिलासपुर में विदा हो रहे साल को विदाई देने और नए साल 2025 के स्वागत के लिए देर रात तक भव्य जश्न मनाया गया। देर रात घड़ी की तीनों सुइयां जैसे ही 12 पर पहुंची, शहर में जोरदार आतिशबाजी और केक काटकर नए साल का स्वागत किया गया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही और खुद एसपी रजनेश सिंह समेत पुलिस अफसर शहर में पेट्रोलिंग करते रहे।
इधर, एक जनवरी को बुधवार की सुबह से मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटी रही। साल के पहले दिन विशेष पूजा-आराधना कर लोगों ने पिकनिक स्पॉट में नए साल को सेलिब्रेट किया। पर्यटन स्थल खूंटाघाट डैम और कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क सहित पिकनिक स्पॉट में भी लोगों की भीड़ नजर आई।
नए साल पर डिस्काउंट भी
महानगरों की तर्ज पर यहां भी लोगों ने बड़े होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट समेत घर की छतों पर जश्न मनाया। शहर के लगभग सभी बड़े होटल और रेस्टोरेंट बुक थे। होटलों में डिस्काउंट के साथ अन-लिमिटेड डिनर का ऑफर भी था। इस दौरान सभी होटल, रिसॉर्ट और ढाबों में देर रात तक महफिल जमी रही।
होटलों और रिसॉर्ट संचालकों ने एंकर, लाइव म्यूजिक परफॉर्मर, ऑर्केस्ट्रा की टीम को भी बुलाया था। वहीं, देर रात आतिशबाजी के बीच रंग-बिरंगी लाइटों ने सभी को खूब आकर्षित किया। गीत-संगीत और डीजे की धुन पर युवक-युवतियां थिरकते नजर आए। इस दौरान पूरा शहर जश्न में डूबा रहा।
लाइव म्यूजिक पर जमकर थिरके युवा
अंग्रेजी नववर्ष के आगमन पर शहर में थर्टी फर्स्ट की पार्टी का जबरदस्त क्रेज दिखा। होटलों में लाइव म्यूजिक के साथ-साथ खाने-पीने की पूरी व्यवस्था थी। युवा यहां लाइव म्यूजिक पर जमकर थिरके। शहर की लगभग हर गली और घरों में खुशी का माहौल था। न्यू ईयर को लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स बेहद उत्साहित नजर आए।