कोंडागांव: जिले में बिजली विभाग कार्यालय के पास मंगलवार सुबह कंटीली झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिला। राहगीरों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, केशकाल के सुरडोंगर में स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना दी, कि विश्रामपुरी मार्ग के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्चा मिला है। जिस पर टीआई सौरभ उपाध्याय ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी।
सड़क किनारे झाड़ियों में नवजात बच्चा मिला है।
नवजात को गोद लेने पुलिस से संपर्क कर रहे लोग
जिसके बाद थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां बच्चे को सकुशल केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद नवजात शिशु को अपनी निगरानी में रखा है। नवजात को गोद लेने के लिए लोग पुलिस से संपर्क कर रहे हैं।
अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज
घटना की सूचना के बाद बाल संरक्षण इकाई की टीम भी केशकाल पहुंचकर जानकारी ली। अभी तक शिशु के परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बच्चे की देखभाल पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।