Home छत्तीसगढ़ नवनियुक्त कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के विभिन्न कार्यालयों...

नवनियुक्त कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

214
0

कार्यालयीन व्यवस्था एवं साफ-सफाई का भी लिया जायजा

गरियाबंद। नवनियुक्त कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज पदभार ग्रहण करने के पश्चात संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर के प्रथम तल और भूतल में स्थित कार्यालयों एनआईसी कक्ष, सहायक आयुक्त कार्यालय, खाद्य शाखा, खनिज, रेशम, सांख्यिकी, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी, शिक्षा, निर्वाचन, समग्र शिक्षा, श्रम विभाग, व्यापार एवं उद्योग, प्रधानमंत्री सड़क, जनसंपर्क, समाज कल्याण, स्थापना, नाजिर शाखा, जनचौपाल कक्ष, जिला कोषालय, भू-अभिलेख शाखा सहित परिसर में बन रहे नये गार्डन के निर्माणाधीन कार्यो का भी अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कार्यालयीन व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी कार्यालयों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत सहित सभी एसडीएम और जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के मेन एंट्रेंस में स्थापित ई.वी.एम डेमोस्ट्रेशन मशीन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर की मौजूदगी में संयुक्त कार्यालय में ग्राम अमलीपदर से पहुंचे ग्रामीण श्री पालेश्वर साहू ने ईवीएम मशीन से वोट डालने की प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने ईवीएम डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से आगंतुकों को वोटिंग की प्रक्रिया की जानकारी सरल शब्दों और स्थानीय भाषा में देने के निर्देश मौके पर मौजूद कर्मचारी को दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here