बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हुए। उनका अंतिम संस्कार उन्हीं के ND स्टूडियों में किया गया। यही उनकी आखिरी इच्छा भी थी। स्टूडियो में उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पहुंचे। आमिर के अलावा डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, आशुतोष गोवारिकर, एक्टर मनोज जोशी, मुकेश ऋषि और अनुराग बासु समेत कई कलाकार भी पहुंचे। नितिन ने बुधवार को अपने ND स्टूडियो में ही आत्महत्या कर ली थी।
आमिर बोले- मदद कैसे करते? किसी को पता ही नहीं था
इस मौके पर आमिर मीडिया से भी मुखातिब हुए। वूमप्ला के एक वीडियो में जब आमिर ने पूछा गया कि बॉलीवुड से किसी ने आगे आकर उनकी मदद क्यों नहीं की? तो आमिर ने कहा- ‘किसी को पता ही नहीं था।’
वहीं जब एक्टर से पूछा गया कि उनके अंतिम संस्कार में भी बॉलीवुड से कोई क्यों नहीं आया तो उन्होंने कहा- ‘शायद कुछ लोग नहीं आ पाए होंगे पर सभी के दिल में उनके लिए बहुत ही खास जगह है। मैं प्रार्थना करता हूं कि ऊपर वाला उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में ताकत दे।’
दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में नितिन को लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी सहित अन्य 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। नितिन के परिवार द्वारा आरोप लगाने के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी नितिन को श्रद्धांजलि देने जेजे हॉस्पिटल पहुंचे थे। जिसके बाद नितिन की बॉडी को जेजे हॉस्पिटल से ND स्टूडियो लाया गया था।
पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस ने इस मामले में फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी सहित अन्य 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। 2016 में नितिन देसाई की ND आर्ट कंपनी ने एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी से लोन लिया था। पुलिस इस मामले में एडलवाइस कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ भी कर रही है।
लोन की रकम 150 करोड़ रुपए थी, फिर फरवरी 2018 में दोबारा 35 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज लिया। 2020 में कोरोना महामारी की वजह से फैली तंगी की वजह से कंपनी की लोन की किश्तें डिफॉल्ट होने लगीं। इसके बाद नितिन देसाई पर कुल बकाया कर्ज 252 करोड़ रुपए हो गया था।
ऑडियो क्लिप में मानसिक प्रताड़ना का जिक्र
सूत्रों के मुताबिक, देसाई के फोन से जो ऑडियो क्लिप बरामद हुई है, उसमें एक लोन कंपनी और मानसिक प्रताड़ना का जिक्र है। डिप्टी CM अजित पवार ने कहा कि देसाई आत्महत्या मामले में मिली क्लिप्स की जांच की जाएगी। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में मौत की वजह सुसाइड ही बताया गया है।