बैठक से कोई प्रतिनिधि को बाहर नहीं किया गया,कतिपय समाचार पत्र एवं पोर्टलों में प्रकाशित खबर असत्य और भ्रामक

सांसद के दोनों प्रतिनिधि थे बैठक में शामिल

बिलासपुर। जिला पंचायत की 2 मई को आयोजित बैठक से किसी भी प्रतिनिधि को बाहर नहीं किया गया है। सांसद तोखन साहू के दोनों प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। जिला पंचायत सीईओ ने कतिपय समाचार पत्र एवं पोर्टलों में एक प्रतिनिधि को बाहर किए जाने संबंधी प्रकाशित खबरों को असत्य और भ्रामक बताते हुए इसका खंडन किया है।


जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि 2 मई 2025 को जिला पंचायत में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में सम्मिलित होने सांसद बिलासपुर एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में शिव साहू एवं मोहनीश कौशिक को नामांकित किया गया था।प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 2 मई को सामान्य सभा की बैठक आहूत किया गया, जिसमें उपरोक्त नामांकित दोनों सदस्य उपस्थित थे।

एवं सामान्य सभा की बैठक सुचारू रूप से संपन्न हो गई। मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि कुछ समाचार वेब पोर्टल एवं समाचार पत्रों द्वारा यह खबर प्रकाशित की गई है कि जिला पंचायत में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा श्री मोहनीश कौशिक को सामान्य सभा की बैठक से बाहर किया गया।

उपरोक्त प्रकाशित खबर पूर्ण रूप से भ्रामक है एवं इनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। उक्त बैठक में किसी भी प्रतिनिधि को बैठक से चले जाने हेतु नहीं कहा गया है। सामान्य सभा की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *