मोहला-मानपुर. कंडम सड़क को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि हाईवे निर्माण का काम तत्काल चालू किया जाए और हाईवे को दुरुस्त किया जाए. ग्रामीणों ने महाराष्ट्र को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे के गड्ढों पर धान की रोपाई कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर मतदान नहीं करने की बात कही.ग्रामीणों ने छतीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर ग्राम कोहका में चक्काजाम किया. बड़ी संख्या में ग्रामीण हाईवे का काम जल्द प्रारंभ करने की मांग को लेकर सड़क पर ही बैठ गए हैं. इसके चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. चक्काजाम की सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं. बता दें कि नेशनल हाईवे पर रोजाना वाहनों के फंसने व दुर्घटनाओं से ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीणों ने निर्माण ठेकेदार के खिलाफ भी नाराजगी जताई. प्रद्रर्शन के दौरान ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर मतदान नहीं करने की बात कही. चक्काजाम से कई वाहन जाम में फंसे हैं, हाईवे पर आवागमन ठप हो गया है. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा.