रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई दिनों से चल रही अटकलों के बीच एक बार फिर विस्तार के लिए तारीख की नई संभावना सामने आई है। अब बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार मकर संक्रांति के बाद होगा। मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है। हालांकि इस बारे में अभी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों के बीच कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों को लेकर सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रक्रिया भी चल रही है, लेकिन अभी ये तय नहीं है कि इन स्थानीय चुनावों के लिए अधिसूचना कब जारी की जाएगी। लिहाजा ये बात भी सामने आ रही है कि स्थानीय चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है।