Home Uncategorized छत्तीसगढ़ में अब TET प्रश्न-पत्र में गड़बड़ी: गद्यांश पढ़कर देना था जवाब,...

छत्तीसगढ़ में अब TET प्रश्न-पत्र में गड़बड़ी: गद्यांश पढ़कर देना था जवाब, सवाल एक पेज पहले ही पूछ लिए; बोनस अंक देने की मांग

40
0

रायपुर/ परीक्षाओं में लापरवाही और गड़बड़ी का सिलसिला नहीं थम रहा है। छत्तीसगढ़ में अब व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से ली गई TET की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि प्रश्न-पत्र के हिंदी भाग में कुछ सवाल सही क्रम में नहीं थे। गद्यांश पढ़ने के बाद जवाब देने थे लेकिन उससे जुड़े सवाल गद्यांश से एक पेज पहले ही पूछ लिए गए।

TET (Teacher Eligibility Test) की द्वितीय पाली में यह तकनीकी त्रुटि मिली है। इसके कारण परीक्षार्थियों को परेशान होना पड़ा। कुछ परीक्षार्थी गद्यांश पढ़े बिना ही सवाल को अटैम्प्ट कर गए। इससे उनके नंबर में भी प्रभाव पड़ सकता है। यह परीक्षा मिडिल स्कूल के टीचर के लिए थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here