एनटीपीसी सीपत ने परियोजना प्रभावित ग्राम में विकास कार्य के लिए किया भूमि पूजन

एनटीपीसी सीपत ने रांक ग्राम में विभिन्न कार्यों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जिसमें मंगल भवन निर्माण, बंधुआ तालाब विकास कार्य, दर्रीपारा पेयजल सप्लाई, नैयापारा पेयजल सप्लाई के कार्य शामिल हैं जिनकी कुल लागत लगभग एक करोड़ रुपए है।

भूमि पूजन में श्री दिलीप लहरिया, विधायक मस्तूरी, श्रीमती सरस्वती देवी, जनपद अध्यक्ष मस्तूरी, श्री रेवा शंकर साहू, जनपद सदस्य रांक, श्री विक्रम प्रताप सिंह, सरपंच रांक एवं स्थानीय ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इन नवीनीकरण प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज होगी और वहां रहने वाले लोगों की जीवन स्तर में सुधार आएगा। इससे सामुदायिक कल्याण और सतत विकास के लिए एनटीपीसी सीपत की प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *