अफसर-भाजपा नेता आमने-सामने : SDO की नोटिस पर भड़के साहू, बोले- बड़ी मेहनत से पास कराया स्टापडेम, ग्रामीणों को मिलना चाहिए लाभ

राजिम। छत्तीसगढ़ के नवापारा के सुंदरकेरा गांव में जल संसाधन विभाग के एसडीओ दीपक देव और भाजपा नेता नत्थूराम साहू स्टाप डेम के निर्माण को लेकर आमने- सामने आ गए है। गांव के बहुत ही प्रतिष्ठित वरिष्ठ भाजपा नेता नत्थूराम साहू का कहना है कि, गांव के नाला में यदि एक सवा करोड़ रूपए की लागत से स्टाप डेम बन रहा है तो उसका समुचित लाभ किसानों को मिलना चाहिए। इस स्टाप डेम का निर्माण किसानो और ग्रामीणो के मुताबिक चिन्हांकित किए जगह पे होना चाहिए था। ग्रामीणो ने बहुत ही अनुरोध कर शासन से इस राशि को स्वीकृत कराया है। 

एसडीओ ने बीजेपी नेता को भेजा नोटिस 

मिली जानकारी के अनुसार, स्टाप डेम के स्थान को लेकर नत्थूराम साहू जब कार्यस्थल पर गए तो उन्हें ठेकेदार के हवाले से नोटिस भेजकर एसडीओ दीपक देव ने डराया है कि, कार्यस्थल में कर्मचारियो से बदसलुकी किया यह कृत्य एक अपराधिक श्रेणी का है। आप किस अधिकार से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इस संबंध में 27 मई को कार्यालयीन समय में दोपहर 3 बजे उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे वर्ना अनावश्यक रूप से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए आपके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *